Friendship Day 2019: दोस्तों के साथ इन तरीकों से ले आज का मजा, बनेगा वीकेंड यादगार

आज अगस्त माह का पहला रविवार हैं जिसे फ्रेंडशिप डे के रूप में मनाया जाता हैं। आज के दिन सभी दोस्त एक-दूसरे को अपने जज्बात बयाँ करने के लिए कई तरीकों की मदद लेते हैं और अपनी दोस्ती को और भी मजबूत करते हैं। सभी चाहते है कि आज के दिन अपने दोस्तों के साथ दिन बिताया जाए और इसे यादगार बनाया जाए। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे आईडिया लेकर आए है जिनकी मदद से आप अपने इस फ्रेंडशिप डे को यादगार बना सकते हैं। तो आइये जानते हैं इनके बारे में।

- रात में उनके साथ किसी पार्टी में जाये या हो सके तो घर पर ही छोटी सी पार्टी रख ले और अपने फ्रेंड के साथ पूरी रात बाते करते रहे। जिसमे डांस से लेकर गेम्स की एक्टिविटी रखे जिससे आप उनके करीब आ जायेगे।

- वीकेंड का दिन विशेष बनाना है तो कही घुमने के लिए निकल पड़े। कोशिश करे की ज्यादा दूर न जाये, जहा से आपको आने में परेशानी का अनभव हो। दोस्तों के साथ घुमने का कुछ और ही मज़ा है।

- इस वीकेंड पर उन्हें मूवी दिखने ले जाये। जिससे आपकी दोस्ती और भी गहरी होगी और साथ ही एक दूसरे को समय देने का मौका भी मिला जायेगा।

- डिनर हो या फिर फ्रैंड्स आउटिंग, अगर आप कहीं दूर नहीं जाना चाहते तो अपने फ्रैंड्स के साथ लोकल जगहों पर आउटिंग के लिए जा सकते हैं। जहां आप लॉन्ग ड्राइव, ब्राइक राइडिंग का खूब लुत्फ उठा सकते हैं।

- महिलाओं को खरीदारी करना बहुत अच्छा लगता है। ऐसे में उन्हें अपने फ्रेंड्स के साथ समय बीतना हो तो खरदारी करने निकल पड़े। जिससे आप एक दूसरे के लिए कुछ खरीदारी भी कर लेंगे और साथ ही पूरा दिन मस्ती मजाक में बीत जायेगा।