गर्लफ्रेंड से अच्छी गर्लफ्रेंड बनना कोई मुश्किल काम नहीं है बस इसके लिए आपको कुछ आसान से टिप्स फॉलो करने होते है। जिसके बाद आप अपने बॉयफ्रेंड के दिल पर राज कर सकती हैं। इसके लिए आप अपने पार्टनर को स्पेशल फील करवाएं और उसकी देखभाल करें, और आपका पार्टनर भी बदले में ऐसा ही करेगा और इसके लिए आपसे प्यार भी करेगा। अगर आप जानना चाहते हैं कि एक अच्छी गर्लफ्रेंड कैसे बनें, तो कुछ चीजें हैं जो दूसरों की तुलना में बहुत अधिक मायने रखती हैं।
पहले बने एक अच्छी दोस्त
आपको एक अच्छी गर्लफ्रैंड बनने से पहले एक अच्छी दोस्त बनना होगा। याद रखें, आप एक ऐसे महत्वपूर्ण रिश्ते में हैं जहां आप केवल एक-दूसरे के साथ पार्क में घूमने और एक ही बिस्तर पर सोने के लिए नहीं हैं। ये एक ऐसा रिश्ता होता है जिसमे आपसी समझ और गहरी अंतरंगता होनी चाहिए। इसके लिए आपको एक-दूसरे का साथी बनाना पड़ेगा। अपनी रुचियों को आपस में शेयर करें और एक दूसरे के विचारों और भावनाओं का सम्मान करें।
अपने बॉयफ्रेंड को दे स्पेस
एक अच्छी गर्लफ्रैंड बनने के लिए आपको अपने बॉयफ्रेंड को थोड़ा स्पेस देना होगा। जब आप किसी नए रिश्ते में कदम रखते हैं तो हो सकता है कि शुरू शुरू में आपका लगातार मैसेज और कॉल करना आपके पार्टनर को अच्छा लगता हो। लेकिन अगर यही रवैया धीरे धीरे समय गुज़रने के साथ और बढ़ता जाता है, तो हो सकता है कि आपका पार्टनर आपसे परेशान हो जाए या आपमें उसकी रूचि खत्म हो जाए इसलिए यदि आप अपने पार्टनर का ध्यान अपनी तरह खींचना चाहते हैं, तो आपको अपने पार्टनर को उसका स्पेस देना बहुत जरुरी हो जाता है। आपको अपने पार्टनर को महसूस करवाना होगा कि आप उसपर भरोसा करती हैं।
इसलिए उसे उसकी ज़िंदगी उसके ही तरह से बिना किसी हस्तक्षेप के खुल कर जीने दें। अंत में, आप देखेंगे कि आपका पार्टनर आपको कभी खुद से दूर नहीं होने देगा।
बॉयफ्रेंड के दोस्तों को भी करें पसन्दएक अच्छी गर्लफ्रेंड कभी भी अपने पार्टनर और उसके दोस्तों के बीच लड़ाई-झगड़ा नहीं करना चाहेगी और न ही उनके बीच कोई ग़लतफ़हमी पैदा करेगी। एक अच्छी गर्लफ्रेंड वो होती है जो अपने पार्टनर के सामने खुद में और उसके दोस्तों में से किसी एक को चुनने का विकल्प सामने न रखे। याद रखें, आपका रिश्ता भले ही बहुत खास होगा लेकिन जब आप अपने पार्टनर की जिंदगी का हिस्सा नहीं थे, उस समय आपके पार्टनर के दोस्त ही उसकी जिंदगी का अहम हिस्सा थेl इसलिए आपको उनका सम्मान करना चाहिए। वे कभी-कभी मूर्ख और बचकाने हो सकते हैं, लेकिन वे उनके दोस्त हैं। आप नहीं चाहेंगे कि उनके दोस्तों से आपकी नापसंदगी, आपके रिश्ते में कोई तनाव पैदा करें।
ईमानदार बने रहेअपने साथी के साथ ईमानदार रहना महत्त्वपूर्ण है, बल्कि सबसे महत्त्वपूर्ण है, साथ ही, स्वयं से ईमानदार रहना भी महत्त्वपूर्ण है। यदि आप अतिरिक्त प्रतिक्रिया करती हैं, या कोई भूल करती हैं, तो उसे स्वीकार करिए और क्षमा मांग लीजिये। यदि आप अति संवेदनशील या परेशान महसूस कर रही हैं, तब अपनी भावनाओं को छांट लीजिये और आरोप लगाए बिना उससे कह डालिए।
पसंद-नापसंद का रखें ख्याल अगर आप एक अच्छी गर्लफ्रेंड बनाना चाहती है तो आपको आपके बॉयफ्रेंड की पसंद-नापसंद का ख्याल रखना पड़ेगा। जैसे उन्हें खाने में क्या पसंद है, उन्हें कहां घूमना पसंद है। कहते है न दिल का रास्ता पेट से होकर गुजरता है ऐसे में आप अपने बॉयफ्रेंड के लिए उनकी पसंद का खाना बना कर उनका दिल जीत सकती है।
प्यार दें रिश्ता कोई भी हो उसमें जब तक प्यार नहीं होता तब तक उस रिश्ते को मजबूती नहीं मिलती है। ऐसे में आपको ये ख्याल रहे कि प्यार जताने का कोई समय नहीं होता है, जब भी आपको लगे कि आपके पार्टनर को आपके प्यार की जरूरत है उन्हें कडल करें।