शादी के बाद किसी से शेयर ना करें अपने ससुराल की ये बातें, सुखी रहेगा वैवाहिक जीवन

शादी किसी भी लड़की के लिए एक जिंदगी बदलने वाला फैसला होता हैं जिसके बाद उसे एक नए घर में जाकर जिम्मेदारियों के साथ नई जिंदगी की शुरुआत करनी होती हैं। ऐसे में लड़की की मां को हमेशा फिक्र लगी रहती हैं कि उसकी बेटी ससुराल में सुखी तो है ना और वह उसके हालचाल पूछती रहती हैं। इस दौरान शादीशुदा लड़कियों को समझदारी दिखाते हुए सभी बातें अपनी मां या किसी और से नहीं कह देनी चाहिए। जी हां, अब आपका ससुराल ही नया घर हैं और इससे जुड़ी कुछ बातें राज ही रहें तो सभी के लिए अच्छा होता हैं। आज इस कड़ी में हम आपको उन बातों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें किसी से भी शेयर नहीं करना ही बेहतर होगा। आइये जानते हैं इनके बारे में...

सभी बातें बताना नहीं है जरूरी

शादी के शुरुआती दिनों में सभी 'मां' के मन में ये सवाल रहता है कि 'मेरी बेटी खुश तो है?' ऐसे में उन्हें अपने दिन के बारे में बताने में कोई हर्ज नहीं, लेकिन धीरे-धीरे लड़कियों को इस चीज में कमी करना जरूरी है। ऐसा इसलिए क्योंकि वह चीजों को तीसरे व्यक्ति के दृष्टिकोण से देखेंगी। ऐसे में संभव है कि वह कुछ चीजों को लेकर आपत्ति दर्ज करें, जो आपके मन में भी शंका का बीज बो दे। फिर जब कभी आपके ससुराल में किसी भी बात को लेकर कुछ बाते उठे तो आपके मन में पहले ही मां द्वारा बताई गई बातें होगी, जिसका हिसाब से पहले भी आप छवि बना लेंगे।

घर की आर्थिक स्थिति

अधिकतर देखा जाता है कि लड़कियां अपने घर की स्थिति को दूसरों से शेयर करने लगती है, जैसे पति की इनकम और घर में चल रही तंगी आदि। भले आपका पति कम या ज्यादा कमाता है लेकिन इन बातों को बाहर वालों से शेयर न करें।

सास-ससुर की बुराई

सास-ससुर से आपके संबंध कैसे है इस बारे में किसी को बता कर आपको क्या मिल जाएगा। कोशिश करें कि सभी के सामने उनकी तारीफ करे, या ज्यादा बात ही ना करें। हांलाकि आपको हर दूसरी महिला अपनी सास की बुराई करती मिल जाएगी, पर यकीं मानिए वो असल में खुद की इज्जत को कम कर रहीं होती है। तो दूसरों के सामने सास-ससुर की बुराई ना करें।

पति से झगड़ा होने पर ना बताएं

दूसरा अगर अपके पति से झगड़ा होता है तो जरूरी नहीं ये सब बातें आप अपनी मां को बताएं। क्योंकि ऐसा कोई कपल नहीं है, जहां पर झगड़ा नहीं होता है। अगर छोटी-मोटी बात पर आपके बीच में बहस हुई है, तो इसे अपने घर पर शेयर न करें। हालांकि, अगर झगड़ा काफी गंभीर था या कुछ ऐसा हुआ हो, जिससे आप आहत हुई हों या चोट पहुंची हो, तो इसके बारे में मां को बताने से बिल्कुल भी झिझकें नहीं।

पति का कैरेक्टर

अगर आपके पति आपकी बेहद केयर करते है तो जाहिर कि इस बात को लेकर लोग सड़ेंगेेे। इसलिए बेहतर होगा कि पति के कैरेस्ट के बारे में दूसरों से चर्चा न करें। फिर चाहें आपके पति का व्यहवार अच्छा ही क्यों न हो।

सास की बातें न करें

शादी के बाद अक्सर लड़कियां अपनी मां से अपनी सास के बारे में बहुत बातें करती हैं, लेकिन आपको बता दें कि सास के बारे में ज्यादा बातें अपनी मां से शेयर नहीं करना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि आपकी और सास की अपनी एक आपसी समझ है। इसमें अगर तीसरा व्यक्ति अपनी सोच डालेगा, तो चीजें बिगड़ने की संभावना होती है।


फैमिली प्लानिंग

आपको परिवार कब बढ़ाना चाहिए, इसका फैसला आपकी सहेलियां नहीं, आप और आपके पति करेंगे। यहां तक कि जरूरी नहीं है कि आपके फैमिली मेंबर्स भी इस बारें में ज्यादा राय दे। तो अच्छी बात यहीं है कि अपने पति से इस बारे में खुल कर बात करें, ना कि अपनी सहेली के साथ गप्पबाजी। हो सकता है आपकी ये बातें आपका मजाक उडवा दें।

ससुराल की गॉसिप्स न करें शेयर

जब अपने नए परिवार में जाती हैं तो सबके अपने गॉसिप्स होती हैं। इसका मतलब ये नहीं है कि आप अपने ससुराल की गॉसिप्स अपने मायके में मां के साथ शेयर करें।बेहतर तो यही है कि आप इस तरह की चर्चा से दूर ही रहें। हालांकि, दूसरों से जुड़ी गॉसिप्स को सुनने के लिए अगर आपको जबरन शामिल किया ही जाता है, तो बात को वहीं सुनकर खत्म करें।

बेडरूम की बातें

आपके बेडरूम की बातें अपने तक ही रखें, दोस्तों को छोडियें कमरे के बाहर के लोगों को भी इस बारें मे नहीं पता चलना चाहिए। फिर चाहे वो छोटी मोटे झगड़े, या फिर घर के किसी अन्य सदस्यो को लेकर होने वाली जरूरी बात। लड़कियां अक्सर सारी बातें फिर चाहें उनसे संबंध बनाने का तरीका हो क्यों ना हो, सब अपीन दोस्तों के बीच में शेयर कर देती है। ये गलत है।

न बताएं परिवार के राज

शादी के बाद आप ससुराल की बेटी बन जाती हैं। यानी इस परिवार का हिस्सा। ऐसे में उस परिवार के राज किसी को न बताना आपकी जिम्मेदारी बनती है। ऐसे में हो सके तो अपनी मां से बिल्कुल भी अपने ससुराल के राज शेयर न करें।