अपने बेस्टफ्रेंड को भी ना बताए वैवाहिक जीवन के ये 7 सीक्रेट, लग सकती है रिश्तों को नजर

अक्सर देखा जाता है कि जब भी किसी व्यक्ति का दिल भारी होता हैं या वह परेशान होता हैं तो वह अपने बेस्टफ्रेंड से सभी बातें बोल देता हैं जिससे उसका मन हल्का हो जाता हैं। यही महिलाओं के साथ भी होता है और वे अपनी बातें अपनी फ्रेंड्स से शेयर करती हैं। लेकिन वैवाहिक जीवन की कुछ बातें ऐसी होती हैं जो कभी भी किसी से भी शेयर नहीं की जानी चाहिए। जी हाँ, आज हम आपको उन्हीं बातों के बारे में बताने जा रहे हैं जो एक पति-पत्नी के बीच ही सीक्रेट बनी रहनी चाहिए।

अपने पति का चरित्र
अपने पति के चरित्र की बातें अपने दोस्तों को बताना सही नहीं है। आपका पति चाहे नाक चढ़ाता हो, रात को नींदों में उठता हो या फिर चाइनीज खाने को हाथ से खाता हो, पर इस तरह की बातें सबको बताने के लिए नहीं होती हैं। इस तरह की बातें करते समय ज्यादा कैज्यूअल ना हों।

वित्तीय स्थिति और खर्चा
आपके बजट और खर्चों से दूसरों को क्या मतलब है। यदि आप उन्हें इस बारे में बता रही हैं तो आप अपने घर की निजी बातें बाहर बता रही हैं। आपके घर में कमाई कितनी है और कितना खर्चा है इसे दोस्तों और सहेलियों को बताने से कोई मतलब नहीं है। इसलिए अच्छा होगा इस तरह का कोई चिट्ठा अपने दोस्तों के साथ शेयर ना करें।

परिवार बढ़ाने की बातें
दो से तीन होना और बच्चे को जन्म देने की सोचना अच्छी बात है, लेकिन किसी तीसरे को यह बात बताना अच्छा नहीं है। इसे अपना व्यक्तिगत मामला समझकर अपने पास ही रखें। इस मामले में आपको अपनी फ्रेंड की राय की कोई जरूरत नहीं है।

बेडरूम सीक्रेट्स
आप गॉसिप करना पसंद करती हैं लेकिन बेडरूम की बातें बाहर नहीं आनी चाहिए। अपनी अंतरंग और बेडरूम की गंदी बातों को फ़्रेंड्स को बताना बेवकूफी है। ये प्यार भरी बातें अपने पास ही रखें।

अपने सास-ससुर के साथ आपका तालमेल
अपने ससुराल वालों के साथ आप कैसे निपटती हैं, आपको ये सब दोस्तों को बताना अच्छा लगता होगा। लेकिन सास-ससुर के साथ आपकी कैसी पट रही है यह मज़ाक का विषय नहीं है। चाहे यह अच्छा अनुभव हो या बुरा। इसे अपने दिल में ही रखें। आपके ससुराल वाले आपके किट्टी पार्टी का टॉपिक नहीं है। इसलिए ऐसी बातों को घर की दीवारों के भीतर ही रहने दें।

बिलों का भुगतान कौन करता है
आपके दोस्त नजदीकी हैं लेकिन आपके घर का कौनसा बिल कौन जमा करवाता है, ये दोस्तों को क्यूँ बताना। यदि पति के बजाय बिल आप जमा करवाती हैं तो भी इसे दोस्तों को न बताएं। पैसे की बात केवल पति-पत्नी के बीच ही रहनी चाहिए, यह दोस्तों के साथ शेयर करने वाली चीज नहीं है।

घर में किसकी ज्यादा चलती है
अपने रिश्ते की गोपनीय बातें दोस्तों को कभी नहीं बताएं। हर घर में एक जने की ज्यादा चलती है, चाहे वो पति हो या पत्नी। इसका मतलब ये नहीं है कि दूसरा व्यक्ति विनम्र है। घर में कौन सीधा है, कौन तेज है, किसकी ज्यादा चलती है, ये बातें दोस्तों को न बताएं।