किस करने से पहले अपने पार्टनर से न कहें ये बातें

अगर आप किसी से प्यार करते हैं तो तरह-तरह से अपने प्यार का इजहार करते हैं। कई बार कुछ ऐसा हो जाता है, जिससे आपके यादगार पल कड़वाहट भरे पलों में बदल जाते हैं। कुछ ऐसी बातें जो आपके पार्टनर को आहत कर सकती हैं। पार्टनर को किस करना प्यार जताने का एक तरीका है पर इस दौरान आपको कुछ भी ऐसा करने से बचना चाहिए जिससे आपके पार्टनर को बुरा लग जाए। अगर आप ये सोच रहे हैं कि ऐसा कुछ क्या हो सकता है तो यहां कुछ ऐसी ही बातों का जिक्र है, जो हम आपको बताने जा रहे हैं।

# मूड नहीं है :

किस करने से पहले पार्टनर से कहना कि आपका मूड नहीं है लेकिन तुम्हारी खुशी के लिए मैं तुम्हें किस करूंगा, बहुत गलत होगा। ये आपके पार्टनर पर बहुत ही गलत प्रभाव डालता है जिससे आपके आगम भविष्य पर असर पड़ता हैं।

# अपने किस की तुलना करना :

कभी भी अपने पार्टनर से ये सवाल न करें कि क्या उसका पूर्व प्रेमी भी उसे इसी तरह किस किया करता था। ये सवाल आपके पार्टनर को बिल्कुल भी पसंद नहीं आएगा। अपने किस की तुलना किसी से भी नहीं करें ये दर्शाता है कि अप्प अभी भी अपने पुराने पार्टनर का साथ नहीं भूले हैं और पूरी तरह से इस रिश्ते के लिए समर्पित नहीं हैं।

# मैंने तुम्हे कभी उस नजर से देखा नहीं :

आपको उसके साथ घूमना, फिरना पसंद है लेकिन जब वो आपसे किस करने के लिए कहती है तो आप उसे ये कहकर मना कर देते हैं कि आपने उसे कभी उस नजरिए से नहीं देखा। वो आपके लिए सिर्फ एक अच्छी दोस्त है। ऐसा कहना न तो उसे अच्छा लगेगा और न ही आपके शोभा देगा।

# क्या ये बदबू तुम में से आ रही है :

अगर आप अपनी पार्टनर को किस करने जा रहे हैं तो कभी भी उससे ये सवाल न करें कि क्या उसमें से कोई बदबू आ रही है

# इधर-उधर कि बातें :

पार्टनर आपसे प्यार करना चाहता हैं और आप उसमें इंटरेस्ट नहीं दिखाते हैं, जो कि आपके रिलेशन पर गहरा प्रभाव डालता हैं।