प्यार का इजहार करने के दौरान न करें ये गलतियां, बढ़ जाती हैं प्रपोजल रिजेक्ट होने की संभावना

प्यार एक अद्भुद अहसास हैं जब यह किसी से भी होता हैं, तो शख्स प्यार में इंसान कुछ भी कर गुजरने को तैयार हो जाता हैं। आपको जिससे प्यार होता हैं उसके साथ आप अपना जीवन गुजारना पसंद करते हैं। इसके लिए सबसे जरूरी हैं कि आप अपने प्यार का इजहार अच्छे से करें ताकि आपकी रिलेशनशिप शुरू हो सके। सही तरीके और सही समय पर किया गया प्यार का इजहार आपके लिए अच्छे परिणाम लेकर आता हैं। लेकिन प्यार का इजहार करने के दौरान की गई कुछ गलतियां आपका प्रपोजल रिजेक्ट होने की संभावना को बढ़ा देता हैं। अगर आप भी किसी खास को प्रपोज करने जा रहे हैं, तो यहां बताई जा रही गलतियों को करने से बचें। आइये जानते हैं इनके बारे में...

जल्दबाजी न करें

कई बार लोग अपने प्यार का इजहार करते समय जल्दबाजी कर जाते हैं। इससे बात बिगड़ जाती है। लोग एक दूसरे को अच्छी तरह से जान नहीं पाते और प्यार की इजहार कर देते हैं। ऐसी स्थिति में आपका क्रश आपके प्रेम प्रस्ताव पर इनकार कर सकते हैं। इसलिए जल्दबाजी में प्यार का इजहार न करें। पहले जिसे प्यार करते हैं, उसे खुद को जानने का मौका दें, दोस्ती बढ़ाएं और फिर किसी खास मौके पर प्रेम प्रस्ताव दें।

गलतफहमी ना पनपने दें


कई बार जब लड़कियां लड़कों से अच्छी तरह से बात करती हैं या उनसे दोस्ती कर लेती हैं, तो लड़कों को लगता है कि वो उनसे प्यार करने लगी है। बस फिर क्या अपने दिल में इस तरह की गलतफहमी पालने वाले लड़के अपने दिल की बात बताने के लिए लड़की के पास पहुंच जाते हैं। ऐसे में लड़कों को लड़की का प्यार तो नहीं मिलता, लेकिन उन्हें रिजेक्शन के साथ-साथ लड़की की दोस्ती से भी हाथ धोना पड़ जाता है।

सोशल मीडिया पर ना करें प्रपोज

आजकल लोग सोशल मीडिया के जरिए अपने प्यार का इजहार कर देते है। आप ऐसा ना करें। दरअलल आपके प्रपोज करने के दौरान आपके पार्टनर के दिमाग में क्या चल रहा होगा या फिर उसके क्या रिएक्शंस होंगे इसे आप कभी नहीं जान पाएंगे।

खास मौका देखें

प्रेम प्रस्ताव के लिए खास दिन का चयन करें। ऐसा नहीं कि कभी भी और किसी भी दिन इजहार न करें। पहले मौके को समझें, पार्टनर का मूड और माहौल समझकर उनसे प्यार का इजहार करें। ऐसा न हो कि पार्टनर का मूड सही न हो और आप इजहार ए मोहब्बत कर दें। इस पर आपका प्रस्ताव रिजेक्ट हो सकता है।

झूठी तारीफ से बचें

कई लड़के लड़कियों को इंप्रेस करने के लिए उनकी झूठी तारीफ करते हैं, जबकि लड़कियों को सच्ची तारीफ करने वाले लड़के पसंद आते हैं। अगर आप सोचते हैं कि किसी लड़की की झूठी तारीफ करके आप उन्हें प्रपोज कर सकते हैं और वो ना नहीं करेगी, तो आप गलत सोच रहे हैं। दरअसल, लड़कियों को सब पता होता है कि आप उनकी सच्ची तारीफ कर रहे हैं या झूठी, इसलिए ऐसी गलती करने से बचें।

गलत लाइनों का प्रयोग करने से बचें

कई बार लोग प्रपोज करते समय कुछ ऐसा बोल जाते हैं, जिससे मामला बिगड़ जाता है। अब अगर आपको प्रपोज करना है, तो आप उसके लिए जो महसूस करते हैं वह बताएं, उसके होने न होने से आपको कैसा लगता है यह बताएं। लेकिन जल्दबाजी में अगर आप उसके सामने ऐसा बोल देते हैं, जिससे आपका नजरिया गलत साबित हो सकता है, तो जाहिर सी बात है प्रपोजल रिजेक्ट हो जाएगा।

भीड़भाड़ से बचें

कई बार लोग अपने प्रेम प्रस्ताव को बहुत ग्रेड बनाने की चाह रखते हैं। उन्हें लगता है कि भीड़ भाड़ वाली जगह पर बहुत सारे लोगों के सामने अपनी क्रश को प्रपोज करते हैं तो उन पर दबाव बनता है। खासकर लड़की को इस तरह के प्रस्ताव पर झिझक महसूस होती है।