इन तरीको को अपनाकर ले अपने हनीमून का भरपूर आनंद

शादी नाटक, कॉमेडी और थोड़ी बहुत मुश्किलों से भरा एक अलग सा अनुभव होता है, जिसे लगभग सभी को अपने जीवन में करना ही होता है। हालांकि, इससे पहले की आप इन अगल-अलग जायकों का अनुभव करें, क्यों न इसके सबसे पहले और यादगार मौके, अर्थात हनीमून का कुछ रोमांटिक और खास तरीके से मज़ा उठाया जाए। शादी के बाद हनीमून पर जाना हर कपल की ख्वाहिश होती है। यह वह समय होता है जब घर और रिश्तेदारों से दूर होकर कपल्स को एक-दूसरे के करीब आने और समझने का मौका मिलता है। ऐसे में वे अपने हनीमून को लेकर पहले से ही रोमांचित रहते हैं। हर कपल को दांपत्य जीवन की इस सुखमय शुरूवात का पूरा आनंद लेना चाहिए और इसे रूमानी बनाना चाहिए। अगर आप भी हनीमून पर जाने की प्लानिंग बना रहे हैं तो इन बातों का ध्यान रखें।

* कहां जाना है, सोचकर करें फैसला :

हनीमून पर कहां जाना है, इसका फैसला सोच-समझकर करें। जिस मौसम में जो जगह ज्यादा आरामदायक व खुशनुमा हो, वहीं जाएं। सुकून वाली जगह चुनें, जहां आप दोनों रिलैक्स कर सकें। ऐसा न हो कि ज्यादा एडवेंचर के चक्कर में पड़कर खुद को इतना थका लें कि बिस्तर पर जाते-जाते नींद ही आ जाए।

* ऐडवैंचर टूअर न बनाएं :

अपने हनीमून टूअर को ऐडवैंचर टूअर न बनाएं। कई जोड़े अपने हनीमून टूअर को ऐडवैंचर टूअर बना लेते हैं। वे स्वयं को इतना थका लेते हैं कि बिस्तर पर जाते ही नींद के आगोश में चले जाते हैं, जिस से हनीमून का सारा मजा किरकिरा हो जाता है।

* रोमांटिक मूड में रहें :

हनीमून पर जाने से पहले इस बात का ख्याल रखें कि आपको कोई भारी बातें नहीं करनी है जिससे आपके साथी का मूड खराब हो जाए। ज्यादा से ज्यादा रोमांटिक बातें करें और प्यार भरे गाने सुनें। एक दूसरे के ज्यादा से ज्यादा करीब आएं, अपने साथी को सरप्राइज दें और संभव हो तो अच्छे बैकग्राउंड संगीत के साथ कैंडल लाइट डिनर करें।

* रोमांटिक डिनर प्लान करें :

हनीमून पर जब आप अपने साथी के साथ बीच पर या किसी रोमांटिक सी जगह पर कैंडल लाइट डिनर करते हैं, तो यह हनीमून को स्पेशल बना देता है। आप अपने पार्टनर के लिए ऐसा रोमांटिक डिनर सरप्राइज प्लान भी कर सकते हैं। डिनर को और भी स्पेशल बनाने के लिए अच्छे से तैयार हों और साथी के लिए डिनर के लिए कुछ और सरप्राइज भी रखें।

* दूसरे कपल्स को ज्यादा न देखें :

हनीमून पर अक्सर और भी कई जोड़े घूम रहे होते हैं। लड़कों को चाहिए कि वे दूसरी लड़कियों पर ज्यादा नजर डालने से बचें। यह बात उसकी जीवनसंगिनी को खटक सकती है। लड़कियों से भी कुछ ऐसी ही अपेक्षा की जाती है। एक बात और ध्यान देने लायक है। लड़कियों को भी यह बात समझनी चाहिए उसका पति अभी-अभी ही बैचलर लाइफ से बाहर आया है। ऐसे में उसकी आदतें पूरी तरह बदलने में थोड़ा वक्त लग सकता है।