दिवाली पर अपनों को संदेश भेजने की परंपरा बेहद पुरानी है। पहले लोग ग्रीटिंग्स भेजते थे लेकिन अब बदलते समय से साथ ग्रीटिंग्स भेजने का चलन खत्म हो गया है। अब लोग अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को मोबाइल पर मैसेजिस शेयर करते हैं। तो आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही मैसेजिस लेकर आए है जो आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को मोबाइल भेज (Diwali Wishes in hindi) सकते है...
रोशन हो दीपक और सारा जग जगमगाए,
लिए साथ सीता मैय्या को राम जी हैं लाए
हर शहर यूं लगे मानो अयोध्या हो,
आओ हर द्वार हर गली हर मोड़ पे हम दीप जलाएं
धन लक्ष्मी से भर जाए घर हो वैभव अपार,
खुशियों के दीपों से सज्जित हो सारा संसार.
आंगन आए बिराजे लक्ष्मी करे विश्व सत्कार,
मन आंगन में उजाला भर दे दीपों का त्योहार
दीप ही ज्योति का प्रथम तीर्थ है,
कायम रहे इसका अर्थ वरना व्यर्थ है
आशीषों की मधुर छांव इसे दे दीजिए,
प्रार्थना-शुभकामना हमारी ले लीजिए
दीपक की रोशनी, पटाखों की आवाज,
सूरज की किरणे, खुशियों की बोछार,
चन्दन की खुशबु, अपनों का प्यार,
मुबारक हो आप को दीवाली का त्योहार
कुबेर के खजाने, लक्ष्मी मां की कृपा
और गणेश जी के आशीर्वाद से,
मंगलमय हो आपका आने वाला साल,
प्रसन्नता और उल्लास से..
Happy Diwali
दीपावली आए तो दीप जलाए,
धूम धड़ाका, छोड़ा पटाखा,
जली फुलझडि़यां सबको भाए..
आप सभी को दीपावली की शुभकामनाएं!
दीपों का ये त्योहार,
लाया खुशियां हजार,
मुबारक हो आप सभी को,
दिवाली का त्योहार...
Happy Diwali
दीप जगमगाएं,
खुशियां झिलमिलाएं,
इस दिवाली के त्योहार पर,
लक्ष्मी जी आपके घर आएं...
दिवाली की बधाई हो...
राम जी आपके घर सुख की बरसात करें,
दुखों का नाश करें,
प्रेम की फुलझड़ी व अनार आपके घर को रोशन करें,
रोशनी के दीये आपकी जिंदगी में खुशियां लाएं!!
-Happy Diwali...
पल-पल से बनता है एहसास,
एहसास से बनता है विश्वास,
विश्वास से बनते हैं रिश्ते,
और रिश्ते से बनता है कोई खास!!
आपको दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं...
दीपावली का ये प्यारा त्योहार,
जीवन में लाए आपके खुशियां अपार
लक्ष्मी जी विराजे आपके द्वार,
शुभकामना हमारी करें स्वीकार!!
-Happy Diwali...