बारिश का मौसम अपनेआप में रोमांटिक माहौल पैदा करता हैं। जिसका मजा हर कोई अपने पार्टनर के साथ लेना पसंद करता हैं। इसलिए ही इस मौसम को प्यार के मौसम का नाम भी दिया जाता है। ऐसे मौसम में अपने पार्टनर के साथ बिताया गया समय आपको आपके पार्टनर के ओर नजदीक लेकर आता हैं, बस जरूरत है इस मौसम को खुशनुमा बनाने की। तो आइये जानते हैं उन टिप्स के बारे में जो आपके इस माहौल को खुशनुमा बनाए और आप बारिश का मजा ले सकें।
* बारिश में भीगेजब सावन महीने में बारिश होती हैं तो हर किसी का मन उसमें भीगने का करता है। ऐसे में आप भी पार्टनर के साथ बारिश में भीगकर इस मौसम का मजा ले सकते हैं। घर की छत या पार्क में जाते में जाते हुए पार्टनर के साथ बारिश में भीगकर आप रोमांटिक माहौल बना सकते हैं।
* गाड़ी में सुने रोमांटिक गानेबारिश के मौसम में अगर आपकी पत्नी या गर्लफ्रेंड साथ में बैठी है तो आप रोमांटिक गानें सुनकर इस मौसम को और भी मजेदार बना सकते हैं। इतना ही नहीं, गानों के जरिए आप अपने दिल का हाल भी उन्हें बता सकते हैं।
* डिनर डेटघर पर तो आप रोज ही खाना खाते हैं लेकिन बारिश के मौसम में अपने पार्टनर को किसी रोमांटिक डेट पर ले जाएं। बारिश की बूंदों के डिनर डेट उनके मूड को अच्छा बनाने का काम करेगी।
* गेम्स खेलेंबारिश के मौसम को और भी ज्यादा मजेदार बनाने के लिए आप कोई गेम खेल सकते हैं। खेल-खेल में रोमांस बढ़ाने का इससे अच्छा मौका दोबारा नहीं मिलेगा।
* लॉग ड्राइवअपनी बिजी और तनावभरी जिंदगी को छोड़कर इस मौसम में अपने पार्टनर के साथ रोमांटिक लॉग ड्राइव पर जाएं। ऐसा करने से आपके बीच में प्यार बढ़ेगा।