हग डे अर्थात जादू कि झप्पी वाला दिन जो कि हर व्यक्ति को पसंद आता हैं। क्योंकि किसी के प्रति अपना प्यार जताने का सबसे अच्छा तरीका यही माना जाता हैं। अपने पार्टनर को अपनी बाहों में भरकर उसको अपने प्यार का अहसास दिलाना एक सुखद अनूभूति प्राप्त कराता हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि गले लगाने के तरीके से आप सामने वाले व्यक्ति और आपके संबंधों को अच्छे से परिभाषित किया जा सकता हैं। तो आइये हम बताते हैं आपको किस तरह से गले लगने का तात्पर्य क्या हैं।
* मजबूती से गले लगाना : ऐसा आप तब गले मिलते हो जब आप किसी को बहुत दिनों बाद देख रहे होते हो और उससे बहुत प्यार करते हो। इसके साथ ही आपने उसे बहुत मिस किया हो और उसे आप किसी किमत पर छोड़ना नहीं चाहते हों।
* कंधे पर सिर रखकर आलिंगन : यह लड़के और लड़की दोनों के लिए बहुत खुशनुमा पल होता है। जिसमें आप दोनों एक दूसरे की बांहों में सिमटे हुए हैं, और लड़की अपना सिर आपके कंधों पर रख देती है। इस आलिंगन के दौरान लड़की यह बताने की कोशिश करती है कि आपकी बांहों में वह स्वयं को बहुत सुरक्षित महसूस करती है।
* झटपट गले लगना : इसमें लोग एकदम गले लगते हैं और फिर अपनी अपनी दिशा पर निकल जाते हैं। इसे सीधे लब्जों में कहा जाए तो ये बहुत ही फॉर्मल होता हैं, ऐसा अक्सर ऑफिस के लोग करते हैं। ऐसे लोग मतलबी होते हैं और उन्हें आप के निजी जीवन से कोई मतलब नहीं होता हैं।
* नम्रता पूर्ण गले लगाना : नम्रता पूर्ण गले लगाना सिर्फ कहने मात्र के लिए आलिंगन होता है। लेकिन इसमें आपकी कोशिश रहती है कि आप एक दूसरे को स्पर्श न करें। इस प्रकार से गले लगाने के दौरान चेहरे पर एक हल्की सी मुस्कान होती है। ऐसा डेट में घबराहट की भावना के कारण होता है और आप नहीं चाहते कि आपका साथी आपको गलत समझें।
* जिगरी दोस्त : अगर आपका दोस्त आपकी बाजू पकड़ कर चलता हैं और कुछ अच्छा करने पर आपकी पीठ थपथपाता हैं तो वो हाथ जिगरी दोस्त का होता हैं। इस तरह के लोग आपका जिंदगी भर साथ निभाता हैं और आप पर मुसिबत पड़ने पर आप के साथ आगे खड़ा होता हैं।
* अनुत्तरित आलिंगन : यह आलिंगन सभी प्रकार के आलिंगन में सबसे खतरनाक होता है। इसमें जब व्यक्ति गले लगता है तो सामने वाला व्यक्ति मूर्ति की तरह खड़ा रहता है। यह आलिंगन दर्शाता है कि सामने वाले व्यक्ति को अब आपमें कोई रूचि नहीं है या उसने कभी भी आपके बारे में अधिक सोचा नहीं है।