Rakhi Special 2019: बहिन को तोहफा देने के लिए करें इन 5 चीजों का चुनाव, आएगी चहरे पर मुस्कान

सावन का पवित्र महीना चल रहा हैं और इसे त्योंहारों के लिए जाना जाता हैं। सावन महीने की पूर्णिमा को रक्षाबंधन का महत्वपूर्ण त्यौंहार मनाया जाता हैं जो इस बार 15 अगस्त के दिन मनाया जाना हैं। इस दिन सभी भाई अपनी बहिन से राखी बंधवाते हैं और उन्हें तोहफा देते हैं। इस त्यौंहार की महत्ता को देखते हुए हर भाई अपनी बहिन को तोहफे में कुछ स्पेशल देना पसंद करते हैं। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे गिफ्ट आईडिया लेकर आए हैं जो आप रक्षाबंधन के त्यौंहार पर अपनी बहिन को दे सकते है और उनके चहरे पर मुस्कान ला सकते हैं।

रक्षाबंधन डिनर डेट
यूं तो डिनर डेट को कपल्स के लिए माना जाता है लेकिन कितना शानदार होगा अगर कोई भाई अपनी बहन को इस तरह डेट पर ले जाए और उससे बातचीत करे। ध्यान रहे डेट की जगह और खाने का ऑर्डर आपकी बहन की पसंद का होना चाहिए। लड़ते झगड़ते भाई बहन सारी जिंदगी बिता देते हैं तो एक दिन ऐसा भी हो जब साथ प्यार से बैठकर डिनर कर रहे हों।

रक्षाबंधन स्टेशनरी
अगर आपकी बहन छोटी सी है तो आप उसे रंगीन स्टेशनरी आइटम भी तोहफे में दे सकते हैं जिसे देखते ही उसका चेहरा खिल उठेगा। प्यारे कलर, रंगीन स्कूल बैग या खिलौने की शेप का कोई लंच बाक्स भी आप अपनी छोटी बहन को दे सकते हैं।

रक्षाबंधन मूवी टिकट गिफ्ट
लड़कियां बड़ी फिल्मी होती हैं। ऐसे में आप अपनी बहन से वादा कर सकते हैं कि उसकी पसंद की अगली पांच फिल्में देखने के लिए आप उसे पैसे देंगे। ये पाकर भला कौन नहीं खुश होगा। तो ये तोहफा बेहद शानदार होगा।

रक्षाबंधन गिफ्ट कार्ड
लड़कियों को शॉपिंग की सनक सी होती है। अगर वे शॉपिंग कर लें तो मानो सारे दुख दूर हो जाएं। इसलिए आप अपनी बहन को गिफ्ट कार्ड दे सकते हैं जिसे ले जाकर आपकी बहन ढेर सारी शॉपिंग कर प्यारी सी मुस्कान के साथ वापस लौटे।

रक्षाबंधन पोट्रेट
लड़कियों तो तस्वीरें सहेजने की भी बहुत शौक होता है। ऐसे में आप अपनी बहन की सबसे प्यारी फोटो का स्कैच या पोट्रेट बनवाकर भी आप उसे दे सकते हैं। इस फोटो को वो जरूर अपने कमरे में लगाएगी और दोस्तों को गर्व के साथ दिखाएगी कि ये भाई का तोहफा है।