आपके साथ बच्चे भी खाएंगे हेल्दी चीजें, आजमाकर देखें ये टिप्स

अक्सर देखा गया है कि पेरेंट्स के मन में बच्चों को लेकर यह परेशानी बनी रहती है कि उनका बच्चा जंक फूड और अनहेल्दी फ़ूड खाने का बहुत शौक़ीन हो गया हैं, तो उसे किस तरह से हेल्दी चीजें खाने की आदत डाली जाए। क्योंकि जंक फूड बच्चों के शरीर को हानि पहुंचाता है और कई बीमारियों का कारण बनता हैं। ऐसे में आपको कुछ ऐसे टिप्स आजमाने की जरूरत है जिसकी वजह से बच्चा आपके साथ बैठकर हेल्दी चीजें खाए। इसके लिए आज हम कुछ ऐसे टिप्स लेकर आए हैं जिसकी मदद से बच्चे आसानी से हेल्दी फूड खाने के लिए मान जाएंगे।

* परिवार के साथ भोजन करना

बच्चों को पूरे परिवार के साथ बिठाकर भोजन करने की आदत डालें। बच्चे को जो चीजें पसंद न हो आप उनके सामने ही खाएं और उन्हें इसके फायदों के बारे में बताएं। बच्चों को धीरे-धीरे उन चीजों को खाने की आदत डालें, जिसे वह मना करता हो।

* घर में हेल्दी चीजें रखना

घर पड़े जंक फूड को देखकर अक्सर बच्चे बिगड़ जाते है। इसलिए आप घर में हमेशा हेल्दी चीजें ही रखें। जंक फूड सामने नहीं होगा तो बच्चे खाने के लिए जिद भी नहीं करेंगे।

* मिसाल देना

आप बच्चों को खाना खिलाने के लिए मिसाल दें सकते हैं। आप उन्हें बताएं कि उनके फेवरेट स्टार या कार्टून कैरेक्टर भी इन्हीं सब्जियों को खाकर स्ट्रैंग बने हैं। इससे वह भी सब्जियां खाने लग जाएंगे।

* शॉपिंग पर ले जाएं साथ

जब भी आपको खान-पान की चीजे खरीदने जाना हो तो बच्चो को साथ ले जाएं। इससे आपको उनकी खान-पान की आदतों को पता चलेगा।

* खान-पान का समय तय करना

बच्चों को वक्त बेवक्त खाने के लिए न दें। दिनभर में उनके खाने का समय तय करें। इसके अलावा अगर बच्चे किसी चीज के लिए जिद करते हैं तो उन्हें घर पर ही बनाकर देने की कोशिश करें, फिर चाहे वो जंक फूड ही क्यों न हो।

* खाने के समय न डांटे

अगर बच्चा भोजन ठीक से न कर रहा हो तो उसे डांटे न। इससे बच्चा ठीक से भोजन नहीं करेगा और खाने की टेबल से जल्दी उठने की कोशिश करेगा।