क्या होता है गुड और बेड टच, बच्चों को लिए जानना बेहद जरुरी, ऐसे बताये इनके बारें में

अक्सर पैरेंट्स बच्चों से उनके प्राइवेट पार्ट के बारे में बात करने में कतराते हैं या सोचते हैं कि ये अभी बच्चा है। जो सही भी है,लेकिन कुछ बातें ऐसी होती हैं जो बच्चों को पता होनी चाहिए। क्योंकि आज कल बच्चों के साथ होने वाले शारीरिक शोषण की घटनाओं के बारे में सुनकर हर कोई हैरान है। ऐसे में स्कूल व बाहर खेलने जाने वाले बच्चे के प्रति हमारे मन आशांकाओं का जन्म लेना लाजमी है। बच्चा मासूम होता है और उसको गुड और बैड टच के बारे में पता ही नहीं होता, उसकी नजर में दुनिया का हर शख्स अच्छा ही होता है। इसलिए क्या गुड टच है और क्या बैड टच है इसकी जानकारी आपके बच्चे को जरूर होनी चाहिए।हम आपको बताएंगे कैसे बच्चे को ये जानकारी दें-

गलत व्यवहार की दें जानकारी
अपने बच्चों को गलत व्यवहार या कहें तो बैड टच के बारे में पूरी जानकारी दें। स्विमसूट को दिखाते हुए उनको बताएं कि इससे हमारे शरीर के प्राइवेट एरिया को कवर किया जाता है। इन एरिया को कोई देख या टच नहीं कर सकता, इस एरिया को केवल आपके मम्मी पापा ही देखते और टच करते हैं वो भी तब जब आपके कपड़ों को चेंज करना हो, नहलाना हो या उनको साफ करना हो। इसके अलावा कोई भी उनको टच करें तो यह गलत व्यवहार होता है, ऐसे में आप इस बात की जानकारी पेरेंट्स को दें या टिचर को इस बारे में बताएं।
बच्चों को अपने शरीर का मालिक बनने दें
बच्चों को बताएं कि उनके शरीर पर सिर्फ उनका अधिकार है। अगर बच्चे किसी रिश्तेदार या किसी को भी अलिंगन करने या छूने में सहज महसूस नहीं करते तो उनके साथ जबर्दस्ती ऐसा न करें और न होने दें।


ये होता है बेड टच
बच्चों को बताएं ऐसा टच जिसके होते ही आप असहज, परेशान और उदास महसूस करें वह बैड टच है। हिटिंग, किकिंग, शेकिंग, बाइटिंग, कस कर पकड़ना, किस करे वो टच जिसके होने पर अच्छा न लगे। कोई बिना पूछे आपको छूने की कोशिश करे, छूने के लिए जबरदस्ती करे।

बेड टच फील करने पर वह क्या करें
बच्चों को सिखाएं जब उन्हें कोई परेशान करे या वो अनसेफ महसूस करें तो ऐसे में वह क्या करें। ना कह दें, चिल्लाएं ,वहां से भाग जाएँ,इस बारे में घर में बताएं और बड़ों से बात करें।

किसी के सामने कपड़े न बदलें
आपको भी इस बारे में ध्यान रखना होगा कि आप किसी के सामने बच्चों के कपड़े न बदलें। इसके अलावा जब बच्चा बड़ हो जाए तो उसको किसी की गोदी में न बैठने दें और किसी को किस ना करने दें, इन नियमों का घर और बाहर सख्ती से पालन करने को कहें। इससे आपका बच्चा इनका आदी हो जाएगा।