बच्चों को लगने वाली हैं सर्दी की छुट्टियां, क्वालिटी टाइम बिताने के साथ ही बनाएं क्रिएटिव

ठण्ड का दौर जारी हैं और स्कूलों में बच्चों के एग्जाम भी ख़त्म हो चुके हैं। अब स्कूलों में सर्दी की छुट्टियां लग चुकी हैं और बच्चे आने वाले कुछ दिन घर पर ही बिताने वाले हैं। ऐसे में बच्चे अपना अधिकतर समय रजाई में दुबककर सोने में ही निकाल देते हैं, जबकि यह समय उन्हें अपनी क्रिएटिविटी को बढ़ाने में देना चाहिए। छुट्टियों का मतलब सिर्फ ढेर सारी मस्ती, मजा और पढ़ाई से दूरी ही नहीं होता हैं, बल्कि आपको अपने बच्चों को इन दिनों में एक्टिव रखना होगा ताकि वे कुछ सीख सकें और आपके साथ क्वालिटी टाइम बिता सकें। आज हम आपको कुछ सुझाव देने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप बच्चों की छुट्टियों का सदुपयोग कर पाएंगे और उनके साथ वक्त भी बिता सकेंगे। आइये जानते हैं इसके बारे में...

दिलचस्प एक्टिविटीज में गुजारें वक्त

इन दिनों में बच्चों को आप वाइल्ड लाइफ दिखाने के लिए चिड़ियाघर ले जा सकती हैं। सर्दियों के मौसम में जंगली जानवरों को उनके नेचुरल स्पेस में देखना बच्चों को काफी ज्यादा रोमांचित करता है। वाइल्ड लाइफ देखते हुए बच्चे शेर, बाघ, तेंदुए, हाथी और गेंडे जैसे जानवरों के बारे में जानकारी हासिल करते हैं, बल्कि नेचुरल स्पेस में घूमते हुए प्रकृति से जुड़ना भी सीखते हैं। इसके अलावा फूलों के खूबसूरत गार्डन, गैलरीज, प्लेनेटेरियम, दिलचस्प जानकारियों वाले थ्रीडी शो दिखाने से बच्चे काफी ज्यादा एक्साइटेड फील करते हैं। इसके अलावा आप बच्चों को पास की लाइब्रेरी में भी ले जा सकती हैं, जहां वे अपनी मनपसंद किताबें पढ़ सकें। किसी अच्छे प्रोग्राम, प्ले या फिल्म दिखाने में भी बच्चे के साथ आपको काफी मजा आएगा।

घुमाने ले जाएं


बच्चों को इन छुट्टियों में ऐतिहासिक जगहों पर घुमाने ले जाएं। इसी बहाने उन्हें एटलस व मैप दिखाएं और उन्हें उस पर जगह खोजना सिखाएं। इस तरह वह अपने काम में व्यस्त रहेंगे और नई जगहों के बारे में भी जानेंगे। बच्चों को ऐक्टिविटी क्लास जॉइन करानी चाहिए ताकि वे कुछ नया सीखें। घूमने से आपका और बच्चे का मूड बदलेगा और खुशी होगी। आप बच्चे के साथ रोज न भी जा पाएं, तो हर वीकेंड बाहर जाने का प्लान बना सकते हैं। अगर आपके पास बाहर जाने का समय नहीं है, तो आप बच्चे के साथ वॉक पर जा सकते हैं। वॉक के अलावा आप बच्चे के साथ कसरत या मेड‍िटेशन का सेशन पूरा कर सकते हैं।

घर पर इस तरह बिताएं बेस्ट टाइम

घर पर आप बच्चों के साथ 'फ्रोजन', 'मैन इन ब्लैक', 'मकड़ी', 'गट्टू' जैसी कुछ बेहतरीन फिल्में देख सकती हैं। इन फिल्मों को देखने से बच्चे एंटरटेन होने के साथ-साथ रियल लाइफ से जुड़ी काफी सारी चीजें सीखेंगे। अगर आपको म्यूजिक का शौक है और आपके घर पर म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट्स भी हैं तो आप बच्चे के साथ गाने या इंस्टूमेंट बजाने की एक्टिविटी में शामिल हो सकते हैं। गिटार या पियानों पर गाना प्ले करना और साथ में गाने की जुगलबंदी में काफी ज्यादा मजा आता है।

फन जोन में जाएं


बच्चों को फन जोन्स में गेम खेलने में भी खूब मजा आता है। इस तरह के सुरक्षित माहौल में बच्चों को कार या बाइक चलाने, बास्केटबॉल खेलने में काफी एक्साइटमेंट फील होता है। यहां दूसरे बच्चों के साथ कंपटीशन करते हुए खेलने का मजा भी दोगुना हो जाता है।

मैनेजमेंट सिखाने में बिताएं टाइम

बच्चों के साथ बैठकर दिनभर की ऐक्टिविटीज का चार्ट बनाएं और जिसमें खाने, खेलने, थोड़ा-बहुत पढ़ने और घूमने-फिरने के लिए टाइम शामिल हो। इस तरह मस्ती के साथ वह टाइम मैनेजमेंट भी सीख जाएंगे। पेंटिंग व क्रॉफ्ट सिखाएं।

ऑर्गनाइज करें टैलेंट शो


अगर बॉलीवुड के पसंदीदा सॉन्ग या ट्यून्स पर बच्चों को डांस करने के लिए कहा जाता है तो वे खूब धूम-धड़ाका करते हैं। अगर इसमें बच्चों के साथ पेरेंट्स भी शामिल हो जाते हैं, तो बच्चे और भी ज्यादा एंजॉय करते हैं। ऐसे में आप घर में एक टैलेंट शो ऑर्गनाइज कर सकती हैं, जिसमें बच्चों को अपने अलग-अलग तरह के टैलेंट और डांस दिखाने के लिए इंस्पायर कर सकती हैं।

बेहतरीन फूड का लीजिए मजा

बच्चों को अगर रूटीन ब्रेकफास्ट की जगह कुछ स्पेशल मिले तो वे उसका खूब मजा लेते हैं। ऐसे में मजेदार नाश्ता बनाने में बच्चों की हैल्प लें। मसलन आप बच्चों के साथ पैनकेक्स तैयार कर सकती हैं और उस पर न्यूटेला, फ्रेश फ्रूट्स, स्प्रिंकल्स आदि की टॉपिंग्स सजा सकती हैं। इसी तरह लंच और डिनर के लिए बच्चों की फरमाइश पर मेन्यू तैयार किया जा सकता है। बच्चों को घर पर बने पिज्जा और सैंडविच भी काफी स्वाद लगते हैं, उन्हें ट्रीट देते हुए उनके मनपसंद आइटम्स आप तैयार किए जा सकते हैं और इन्हें बनाने में बच्चों से छोटी-छोटी हेल्प लेने में वे काफी कुछ सीख भी जाते हैं।

वेस्ट से बेस्ट का फंडा

क्राफ्ट एक्टिविटी भी मजेदार होता है। गूगल या यू-ट्यूब पर मजेदार आइडिया देखकर फूल, नेचुरल सीनरी, एनिमल्स जैसी ढेर सारी चीजें बनाई जा सकती हैं। साथ ही पुरानी बेकार पड़ी चीजों को फिर से यूज में लाने के लिए भी आइडिया देखे जा सकते हैं और अपने घर को खूबसूरती से ऑर्गनाइज किया जा सकता है। पुरानी बेकार पड़ी चीजों से बच्चों को क्राफ्ट बनाना सिखाएं जैसे पुराने जूतों को बटन और रिबन से सजाना, कोल्डड्रिंक की बोतल में पेड़ लगाना, आइसक्रीम स्टिक से शो पीसेज बनाना वगैरह। उन्हें थर्मकोल से कुछ क्रिएटिव करने दें।