युवतियों में आने लगता है ये बदलाव, जब होता है इश्क

प्रेम, प्यार, इश्क खुदा की इबाइत की तरह होता है। यदि किसी को किसी से यह हो जाता है तो उसकी जिन्दगी में बहुत से बदलाव नजर आने लगते हैं। फिर चाहे वह लडक़ा हो या लडक़ी प्यार में पडऩे के बाद दोनों में ही कई प्रकार के बदलाव होने लगते हैं, हालांकि इन बदलावों को वो ही समझ पाते हैं जो स्वयं इस राह से गुजर चुके होते हैं। माँ-बाप बच्चों के इन बदलावों को वर्तमान में उनकी व्यस्त जिन्दगी को मानते हैं। पिता की तुलना में माँ अपने बच्चों में हो रहे बदलावों को जल्द महसूस कर लेती है। विशेष रूप से यदि उनके बेटी है तो वह उसकी हर गतिविधि को ध्यान में रखती है जिससे उससे इस बात का अहसास हो जाता है कि उसकी लाडली किसी और को चाहने लगी है।

आइए जानते हैं उन बदलावों को जो अक्सर लड़कियों के प्रेम में गिरफ्तार होने के बाद देखे जाते हैं—

लगातार सोचना और नींद कम आना

जब कोई लडक़ी प्यार में पड़ती है तो हर वक्त अपने प्रेमी के बारे सोचती रहती है। विशेष रूप से रात को मिलने वाले एकांत क्षणों में उसकी यह सोच ज्यादा सक्रिय हो जाती है। इसके चलते उसे नींद भी कम आती है।

शरीर पर ज्यादा ध्यान देना

जब कोई युवती किसी युवक को चाहने लगती है तो वह सबसे ज्यादा ध्यान अपने शरीर पर देती है। बंद कमरे में वह शरीर के उन अंगों को बहुत ध्यान से देखती है जिनसे प्रभावित होकर कोई उसके प्यार में पड़ जाता है।

लॉक मोबाइल

प्यार में पडऩे पर लडक़ी अपने फोन को लॉक लगा कर रखना शुरू कर देती है। वह अपने फोन का पासवर्ड अपने साथी के नाम पर रखती है, जिसे परिवार का कोई दूसरा सदस्य नहीं जानता है। यह सावधानी वह इसलिए रखती है ताकि कोई दूसरा उसके मोबाइल को खोल न सके और उसकी निजी जिन्दगी में कोई ताकझांक न कर सके।

छूटने लगते हैं दोस्त, परिजनों से बढ़ती दूरी

लड़कियाँ अक्सर किसी से प्रेम में चलते अपनी उन दोस्तों को छोडऩे या दूरी बनाने लगती हैं, जो वर्षों से उनके साथ होती हैं। साथ ही वह अपने परिजनों के साथ भी कम समय व्यतीत करती है। किसी न किसी बहाने वह घर से ज्यादा बाहर रहने लगती है। उसकी दुनिया उसके प्रेमी के इर्द गिर्द ही सिमट जाती है। वह ज्यादातर समय उसके साथ बिताने लगती है।

भटकने लगता है मन, हटता है करियर से ध्यान

प्रेम, इश्क, प्यार, मोहब्बत होना अच्छी बात है। कहा जाता है ‘खुशकिस्मत होते हैं वो लोग जिन्हें कोई चाहता है। उससे भी बढक़र होते हैं वो लोग जो किसी को चाहते हैं।’ तात्पर्य यदि आपको को कोई चाहता है तो आप खुशकिस्मत है लेकिन आप से ज्यादा भाग्यशाली है वो जो आपको चाहता है।
आज का युवा प्रेम सिर्फ शारीरिक आकर्षण मात्र होता है। इस आकर्षण में वह अपना करियर भूल जाता है। उसका लक्ष्य भटकने लगता है, जिसका परिणाम घातक होता है। हालांकि यह सबके साथ नहीं होता। जिन युवतियों का अपने मन और मस्तिष्क पर नियंत्रण रहता है वह कभी भी अपने करियर पर प्रेम को हावी नहीं होने देती हैं।