आज पूरे भारतवर्ष में जोर शोर से रक्षाबंधन का पवित्र त्यौहार मनाया जा रहा हैं। ये त्यौहार भाई और बहन के प्रेम को दर्शाता है। इस दिन बहन अपने भाई को राखी बांधकर उससे अपनी रक्षा का वचन लेती है और बदले में भाई उस वचन को साक्षी मानते हुए तोहफा देता है। इसी के साथ अगर आप अपनी बहन को इस त्यौहार पर शुभकामना संदेश देना चाहते हैं तो इन पंक्तियों की मदद ले सकते हैं जो आपकी बात बहन के दिल तक पहुचाएगी।
ओस की बूंदों से भी प्यारी है, मेरी बहना
गुलाब की पंखुड़ियों से भी नाज़ुक है, मेरी बहना
आसमां से उतारी कोई राजकुमारी है, मेरी बहना
सच कहूँ तो मेरी आँखों की राजदुलारी है, मेरी बहना
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनायेंबहनों को भाइयों का साथ मुबारक हो
भाइयों की कलाइयों को बहनों का प्यार मुबारक हो
रहे ये सुख हमेशा आपकी जिन्दगीं में
आप सबको राखी का पावन त्यौहार मुबारक हो
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनायें
कच्चे धागों से बनी पक्की डोर हैं राखी
प्यार और मीठी शरारतों की होड़ हैं राखी
भाई की लम्बी उम्र की दुआ हैं राखी
बहन के प्यार का पवित्र धुआं हैं राखी
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनायेंरेशम के धागों का है यह मजबूत बंधन
माथे पर चमके चावल रोली और चन्दन
प्यार से मिठाई खिलाये बहन प्यारी
देख इसे छलक उठीं आँखों भर आया मन
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनायें
रिश्तो की धूम में हैं यह सबसे अनोखा सम्बन्ध
भाई बहन के रिश्ते को जो बनाये अनूठा बंधन
हैं वो निराला त्यौहार रक्षाबंधन
आइये मनाये और करे सभी का अभिनंदन
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनायेंआसमान पर सितारे है जितने, उतनी जिंदगी हो तेरी
किसी की नज़र न लगे, दुनिया की हर ख़ुशी हो तेरी
रक्षाबंधन के दिन भगवान से बस यह दुआ है, मेरी
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनायें