Raksha Bandhan 2022 : आपके प्यार का अहसास कराएंगे ये शुभकामना सन्देश

आज रक्षाबंधन के दिन शुभ मुहूर्त पर बहन अपने भाई के माथे पर तिलक लगाती हैं और राखी बांधती हैं और भाई के जीवन में खुशियां और सुख-समृद्धि की कामना करती हैं। भाई भी बहन की सुरक्षा का वचन देता हैं। आज इस कड़ी में हम आपको रक्षाबंधन के कुछ ऐसे शुभकामना सन्देश लेकर आए है जिनका इस्तेमाल कर आप अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और अपने खास लोगों को रक्षाबंधन की शुभकामना दे सकते हैं।

बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता
वो चाहे दूर भी हो तो ग़म नहीं होता
अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते हैं
पर भाई-बहन का प्यार कभी कम नहीं होता
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनायें

चंदन का टीका रेशम का धागा
सावन की सुगंध बारिश की फुहार
भाई की उम्मीद बहना का प्यार
मुबारक हो आपको रक्षा-बंधन का त्योहार
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनायें

वो बचपन की शरारते, वो झूलों पे खेलना
वो माँ का डांटना, वो पापा का लाड-प्यार
पर एक चीज़ और जो इन सब में ख़ास है
वो है मेरी प्यारी बहन का प्यार
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनायें

याद आता है अक्सर वो गुजरा ज़माना
तेरी मीठी सी आवाज में भैया कहकर बुलाना
वो स्कूल के लिए सुबह मुझको जगाना
आई है राखी लेकर भाई-बहन के प्यार का तराना
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनायें

प्रेम और विश्वास के बंधन को मनाओ
जो दुआ माँगो उसे तुम हमेशा पाओ
राखी के त्यौहार है, भईया जल्दी आओ
अपनी प्यारी बहना से आकर तिलक लगवाओ
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनायें

सावन का माह झरे रिमझिम फुहार
रक्षा बंधन का लो आया पावन त्यौहार
नये-नए कपड़ों में सजे है भाई बहन
सब के मनों में देखो उमड़ रहा प्यार
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनायें