इन शुभकामना संदेश के साथ मकर सक्रांति का त्यौहार बनाए और भी स्पेशल

मकर सक्रांति की सुबह होते ही चारों और ख़ुशी का माहौल और उत्सव शुरू हो जाता हैं। ऐसे में अपनों को शुभकामना देकर दिन की शुरुआत की जाए तो सभी के चहरे पर एक मुस्कान भी आ जाती हैं। इसलिए आज इस कड़ी में हम आपके लिए कुछ ऐसे शुभकामना संदेश लेकर आए हैं जो मकर सक्रांति के त्यौहार को और भी स्पेशल बनाने का काम करेंगे।

पल पल सुनहरे फूल खिलें
कभी ना हो काँटों का सामना
जिंदगी आपकी खुशियों से भरी रहे
संक्रांति पर हमारी यही शुभकामना

काट ना सके कभी कोई पतंग आप की
टूटे ना कभी डोर आपके विश्वास की
छू लो आप जिंदगी की सारी कामयाबी
जैसे पतंग छूती है ऊंचाइयां आसमान की
Wish You Happy Makar Sankranti

मीठे गुड़ में मिल गए तिल
उड़ी पतंग और खिल गए दिल
हर पल सुख और हर दिन शांति
आप सब के लिए लाये मकर संक्रांति

मूंगफली दी खुशबू ते गुड दी मिठास
मक्की दी रोटी ते सरसों दा साग
दिल दी ख़ुशी ते अपनों दा प्यार
मुबारक हो आपको मकरसंक्रांति दा त्यौहार

उगता हुआ सूरज दुआ दे आपको
खिलता हुआ फूल खुशबू दे आपको
हम तो कुछ देने के काबिल नहीं हैं
देने वाला हजार खुशियां दे आपको
मकर संक्रांति की आपको हार्दिक शुभकामनायें