लोहड़ी का पर्व प्रेम और सौहार्द के लिए जाना जाता हैं जिसमें सभी अपनों के साथ मिलकर इस त्यौहार को जोश और उत्साह के साथ मनाते हैं। इस कोरोना काल में दूसरों को चहरे पर मुस्कान लाने के लिए आज हम आपको लोहड़ी के शुभकामना संदेश बताने जा रहे हैं।
फिर आ गयी नाचने की बारी
लोहड़ी मनाने की कर लो तैयारी
हो कर इकट्ठे सब आ जाओ
लोहड़ी के तुम गीत मिल गाओ
लोहड़ी की शुभ कामनायें
इससे पहले कि लोहड़ी की शाम हो जाये
मेरा सन्देश औरों की तरह आम हो जाये
और सारे मोबाइल नेटवर्क जाम हो जाये
लोहड़ी की ढेर सारी शुभकामना
लोहड़ी का प्रकाश
आप की ज़िन्दगी को प्रकाशमयी कर दे
जैसे जैसे लोहड़ी की आग तेज हो
वैसे वैसे ही आपके दुखो का अंत हो
लोहड़ी की ढेर सारी शुभकामना
ट्विंकल ट्विंकल यारां दी कार,
खड़के ग्लासी इन द बार,
पंजाबी भंगड़ा ते माखन-मलाई
तुहानू लोहड़ी दी लख-लख वधाई
लोहड़ी की ढेर सारी शुभकामना
कदम-कदम पे फूल खिले
खुशियाँ आपको इतनी मिले
कभी ना करना पड़े दुख का सामना
करते हैं हम दिल से कामना
लोहड़ी की ढेर सारी शुभकामना