मिलन और प्यार का त्यौहार है होली जिसे आज पूरे देशभर में मनाया जा रहा हैं। इस दिन सभी मिलकर एक-दूसरे को रंग लगाते हैं और बधाई देते हैं। लेकिन जो इस समय आपसे दूर हैं उन्हें भी शुभकामना संदेश भेजकर होली को स्पेशल बनाया जा सकता हैं। तो आइये जानते हैं इन शुभकामना संदेश के बारे में जो आपके रिश्तों को मजबूत बनाएंगे।
खुदा करे हर साल चाँद बन कर आए
दिन का उजाला शान बन के आए
कभी ना दूर हो आपके चेहरे से हंसी
ये होली का त्यौहार ऐसा मेहमान बन के आए
होली की हार्दिक शुभकामनायें
होली का रंग तो कुछ पलो में धूल जाएगा
दोस्ती और प्यार का रंग नहीं धुल पाएगा
यही तो असली रंग है ज़िंदगी का
जितना रंगोगे उतना ही गहरा होता जाएगा
होली की हार्दिक शुभकामनायें
राधा का रंग और कान्हा की पिचकारी
प्यार के रंग से रंग दो दुनियाँ सारी
यह रंग ना जाने कोई जात ना कोई बोली
मुबारक हो आपको रंगों भरी होली
होली की हार्दिक शुभकामनायें
नेचर का हर रंग आप पे बरसे
हर कोई आपसे होली खेलने को तरसे
रंग दे आपको मिल के सारे इतना
की आप वो रंग उतारने को तरसे
होली की हार्दिक शुभकामनायें
गुलाल का रंग, गुब्बारों की मार
सूरज की किरणे,खुशियों की बहार
चाँद की चांदनी, अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको रंगों का त्यौहार
होली की हार्दिक शुभकामनायें