जिस तरह दिवाली का पावन पर्व मनाया जाता हैं उसी जोश के साथ दिवाली के अगले दिन गोवर्धन पूजा भी की जाती हैं। श्रीकृष्ण ने गोवर्धन पर्वत को उठाकर लोगों को इंद्र देव के प्रकोप से बचाया था और तभी से इस दिन कृष्ण और गोवर्धन पर्वत की की पूजा करते हुए परिक्रमा की जाती हैं। आज इस कड़ी में हम कुछ शुभकामना संदेश लेकर आए हैं जिन्हें अपने परिचित लोगों को भेज श्रीकृष्ण की कृपा दिलाएं।
बंसी की धुन पर सबके दुःख वो हरता है
आज भी अपना कन्हैया कई चमत्कार करता है
गोवर्धन पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं
प्रेम से जपो कृष्ण का नाम
दिल की हर इच्छा पूरी होगी
कृष्ण आराधना में तल्लीन हो जाओ
उनकी महिमा जीवन खुशहाल कर देगी
गोवर्धन पूजा की शुभकामना
हर ख़ुशी आपके द्वार आए
जो आप मांगे उससे अधिक पाए
गोवर्धन पूजा में कृष्ण गुण गाये
ओर ये त्यौहार ख़ुशी से मनाए
गोवर्धन पूजा की शुभकामना
श्री कृष्ण जिनका नाम
गोकुल जिनका धाम
ऐसे भगवान श्री कृष्ण
को हम सब का प्रणाम
हैप्पी गोवर्धन पूजा
गोवर्धन पूजा के इस पावन अवसर पर
आपको और आपके परिवार को ढेरों शुभकामनाएं
हैप्पी गोवर्धन पूजा