आज से हुई छठ पूजा की शुरुआत, इन संदेश के साथ दें रिश्तेदारों को शुभकामना

दिवाली के बाद कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को छठ पूजा का खरना होता हैं। छठ पूजा का पावन पर्व चार दिन तक चलता हैं जिसकी शुरुआत आज से हो चुकी हैं। इस बार पूरे देश में छठ पूजा पर कोरोना महामारी का असर पड़ेगा। ऐसे में रिश्तेदारों को आप शुभकामना संदेश भेजकर जीवन में खुशियां भर सकते हैं।

आओ छठ मैया की पूजा से हम सभी पाप कर्म धो लें,
आगे कोई भूल न हो, मां से ऐसा आशीर्वाद ले लें।
हर अच्छी इच्छा सबकी मां पूरी करके जाए
ऐसा वरदान मिले कि जीवन खुशियों से भर जाए।।
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं

सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार
आनेवाला हर दिन लाए खुशियों का त्योहार
इस उम्मीद के साथ आओ भुलाकर सारे गम
छठ पूजा का हम सब करे वेलकम
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं

मंदिर की घंटी, आरती की थाली
नदी के किनारे सूरज की लाली
जिंदगी में आए खुशियों की बहार
आपको मुबारक हो छठ का त्योहार
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं

छठ पूजा आए बनके उजाला,
खुल जाये आप की किस्मत का टला,
हमेशा आप मपैर रहे मेहरबान ऊपर वाला,
यही दुआ करता है आपका ये चाहने वाला।
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं

सात घोड़ों के रथ पर होकर सवार
सूर्यदेव पधारे सभी प्रियजनों के द्वार
सुख मिले, समृद्धि मिले और संपत्ति हो अपार
छठ पर्व पर आपको हम सभी का प्यार
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं