इन शुभकामना संदेश के साथ बनाए अपनों की छठ पूजा को स्पेशल

दिवाली का पावन पर्व समाप्त होने के बाद से ही सभी को छठ पूजा का इंतजार रहता हैं जो कि बिहार और उत्तरप्रदेश में बड़े स्टार पर मनाया जाता हैं। हांलाकि इस बार कोरोना के चलते एहतियात के तौर पर त्यौहार मनाए जा रहे हैं और मिलने की बजाय सभी को मोबाइल पर ही शुभकामना दी जा रही हैं। इसलिए आज इस कड़ी में हम आपके लिए कुछ शुभकामना संदेश लेकर आए हैं जिनकी मदद से आप अपनों की छठ पूजा को स्पेशल बना सकते हैं।

आप सभी को छठी मैया का आशीर्वाद मिले
सूर्य के तेज जैसा आपका, तेज भी खिले
जो आपने चाहा, जीवन में अपने पाना
मां छठ के आशीर्वाद से आपको वह सब मिले।।
छठ पूजा की शुभकामनाएँ

खुशियों का त्यौहार आया है
सूर्य देव से सब जगमगाया है
खेत खलिहान धन और धान
यूँ ही बानी रहे हमारी शान
छठ पूजा की शुभकामनाएँ

कदुआ भात से होती है पूजा की शुरुआत,
खरना के दिन खाते हैं खीर में गुड़ और भात।
सांझ का अर्घ्य करता है, जीवन में शुभ शुरुआत
सुबह के अर्घ्य के साथ, पूरी हो आपकी हर मुराद।।
छठ पूजा की शुभकामनाएँ

आया है भगवान सूर्य का रथ
आज है मनभावन सुनहरी छठ
और मिले आपको सुख संपति अपार
छठ पूजा की शुभकामनाएँ

सदा दूर रहो गम की परछाइयों से
सामना न हो कभी तन्हाइयों से
हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका
यही दुआ है दिल की गहराइयों
छठ पूजा की शुभकामनाएँ