इन शुभकामना संदेश के साथ दें अपने भाई को भैया दूज की दुआएं

दिवाली के दूसरे दिन मनाए जाने वाला त्यौहार हैं भाई दूज जो कि बहन-भाई के रिश्ते की पवित्रता और मजबूती को दर्शाता हैं। यमराज और यमुना नदी से जुड़ा यह किस्सा इस रिश्ते के महत्व को और बढ़ाता हैं। इस कोरोना समय में जरूरी नहीं हैं कि भाई अपने बहिन के पास पहुंच पाए। हांलाकि उनका प्यार हमेशा एक-दूसरे के साथ हैं। ऐसे में आज हम कुछ शुभकामना संदेश लेकर आए हैं जिनकी मदद से आप अपने भाई को भैया दूज की दुआएं दे सकती हैं।

भाई दूज का है आया शुभ त्यौहार
बहनों की दुआएं भाइयों के लिए हज़ार
भाई बहन का यह अनमोल रिश्ता है बहुत अटूट
बना रहे यह बंधन हमेशा खूब
भाई दूज की शुभकामनाएं

प्रेम और विश्वास के बंधन को मनाओ
जो दुआ माँगो उसे तुम हमेशा पाओ
भाई दूज का त्यौहार है, भईया जल्दी आओ
अपनी प्यारी बहना से आकर तिलक लगवाओ
भाई दूज की शुभकामनाएं

खुशियों की शहनाई आँगन में बजे
मेरे भाई के द्वारा सदा दीपक से सजे
न हो कोई दुःख उसके जीवन में
बस कृपा हो तेरी भगवन सदा उसके जीवन में
भाई दूज की शुभकामनाएं

प्रेम से सज़ा है ये दिन
कैसे कटे भाई तेरे बिन
अब ये मुस्कान बोझ सी लगती है
तू आजा अब ये सज़ा नहीं कटती है
भाई दूज की शुभकामनाएं

याद आता है अक्सर वो गुजरा हुआ ज़माना
तेरी मीठी सी आवाज़ में भाई कहकर बुलाना
अब किससे छेड़छाड़ करूं मेरी बहना
तेरी बहुत याद आती है मेरी प्यारी बहना
भाई दूज की शुभकामनाएं