लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप अर्थात रिलेशनशिप में आने के बाद दोनों पार्टनर का एक-दूसरे से मीलों दूर रहते हुए अपने रिश्ते को संभालना। इस रिलेशनशिप में दोनों पार्टनर को मजबूरी के चलते एक-दूसरे से दूर होना पड़ता हैं। ऐसी रिलेशनशिप को लेकर कई लोगों में यह डर रहता हैं कि रिश्तों में दूरियां आ सकती हैं। रिश्तों में खटास बढ़ने की आम धारणा के चलते कई लोग अपने पार्टनर से दूर जाने में कतराते हैं। जबकि लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में रहकर आप अपने प्यार को पहले से काफी ज्यादा मजबूत बना सकते हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप के नुकसान से ज्यादा कई फायदे हैं जिनके बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं।
रिश्ते में बढ़ता है प्यारजो कपल्स लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में रहते हैं उनमें आपसे में प्यार बढ़ता है। दूर रहने से प्यार हमेशा गहरा होता है। जब आप अपने पार्टनर से लंबे समय तक नहीं मिल पाते तो आपके अंदर उनसे मिलने का उत्साह भी बढ़ता है। ऐसे में आप सबकुछ भूलकर उनसे ढेर सारा प्यार और खूब बातें करना चाहते हैं। आप चाहते हैं, आप अपने साथी को वह सब कुछ बताए जो आपके साथ इस बीच घटित हुआ है।
पार्टनर को बेहतर तरीके से समझनाजब कपल्स साथ रहते हैं तो वे एकदूसरे को बेहतर तरीके से समझते हैं। वहीं, जब लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप की बात हो तो यह भी एक बेहतरीन वक्त होता है अपने पार्टनर को समझने का। इस दौरान कपल्स को मैसेज, वीडियो कॉल या फोन कॉल के जरिए अपने साथी को जानना और समझना होता है। ऐसे में वो बातों के जरिए अपने पार्टनर को समझने लगते हैं।
जानते हैं सच्चे प्यार की परिभाषाअक्सर आप सोचते हैं कि दूर रहकर प्यार नहीं जताया जा सकता। जबकि लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में रहकर आपको सच्चे प्यार का मतलब समझ में आता है। दूर रहने से आपके बीच का प्यार बढ़ना चाहिए। इस तरह आपका रिश्ता मजबूत बनता है। लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में रहकर आप खुद की परीक्षा ले सकते हैं। आप अपने या अपने पार्टनर के बारे में यह पता लगा सकते हैं कि आप दोंनों एक-दूसरे के प्रति कितने ईमानदार हैं।
सहनशीलता बढती हैं लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप का सबसे बड़ा फायदा है कि यह व्यक्ति की सहनशीलता को बढ़ा सकता है। दरअसल, दूर के रिश्ते में कपल्स को एक-दूसरे से मिलने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ता है। इस तरह की आदत से उनमें दूरी को बर्दाश्त करने की क्षमता आ जाती है। ऐसे में धीरे-धीरे उनमें अपने रिश्ते के प्रति धैर्य बढ़ता जाता है। पास रहने पर अक्सर लोग अपने पार्टनर की छोटी-छोटी गलतियों को नोटिस कर लड़ने लगते हैं। वहीं दूर रहने पर आपके रिश्ते में साकारात्मकता बढ़ती है और आप पार्टनर की अच्छाइयों पर फोकस करना शुरू कर देते हैं।
रिश्ते में बढ़ेगी रिस्पेक्टजहां साथ रहकर रोज-रोज की नोंक-झोंक में दो लोग एक-दूसरे को पूरा सम्मान नहीं दे पाते हैं। वहीं लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में रहने से आपके दिल में अपने पार्टनर के लिए सम्मान बढ़ने लगता है। जिससे आपका रिश्ता मजबूत होता है।
समय की कीमत आती हैं समझ लंबी दूरी के रिश्तों में रह रहे कपल्स का दैनिक जीवन एक-दूसरे से काफी अलग हो सकता है। दोनों साथी एक-दूसरे के साथ फुर्सत के पलों में मैसेज या कॉल के जरिए कब बात करें, यह तभी संभव होता है जब दोनों एक ही समय में फ्री रहें। ऐसे में कपल्स साथी के साथ अपने व अन्य लोगों के लिए भी समय की अहमियत को समझना शुरू कर सकते हैं।