जॉइंट फेमिली में रहने के है कई फायदे जान अकेले रहना छोड़ देंगे आप

आज के समय में एकल परिवारों का चलन बहुत बढ़ गया हैं और "हम साथ साथ है" फिल्म की तरह संयुक्त परिवार बहुत कम देखने को मिलता हैं। क्योंकि आजकल मार्डेन लाइफस्टाइल के चलते ज्यादातर कपल्स शादी के बाद अपने परिवार से अलग हो जाते हैं और एकल परिवार में ही अपना सुख ढूंढने लगते हैं। मानते हैं कि आपको एकल परिवार में ज्यादा आजादी और फैसले लेने की स्वतंत्रता मिलती हैं। लेकिन इसी के साथ कई नुकसान भी उठाने पड़ते हैं और कई समस्याओं का सामना भी करना पड़ता है। और तभी परिवार के साथ रहने की अहमियत समझ में आती है। आज हम आपको जॉइंट फेमिली के फायदे बताने जा रहे हैं , जिन्हें जानकर आप भी अकेले रहने का विचार छोड़ देंगे।

* लड़ाई झगड़े तो हर घर में होते हैं लेकिन पूरे परिवार के साथ मिलकर मस्ती करने का मौका आपको अकेले रहकर नहीं मिलेगा। ज्वाइंट फैमिली में सबसे ज्यादा मजा तो तब आता है जब घर के सभी सदस्य मिलकर किसी त्यौहार या ओकेशन को सेलिब्रेट करते हैं।

*परिवार से अलग रहने पर सारे घर का काम आपको अकेले ही करना पड़ता है। मगर ज्वाइंट फैमिली में घर का सारा काम सभी सदस्यों में बट जाता है। इतना ही नहीं, सबके साथ मिलकर आपका काम आसानी से भी हो जाता है।

* एकल परिवार में बच्चों को बेहद लाड़-प्यार से पाला जाता है, जिससे वे कई बार जिद्दी हो जाते हैं। ज्वाइंट फैमिली में रहकर बच्चों को बड़े-बूढ़ों से जो संस्कार मिलते हैं, वह आप उन्हें अकेले रहकर नहीं दे सकते।

* अगर आपको कहीं बाहर जाना है तो आप अपने बच्चे को घर पर बिना किसी टेंशन के छोड़ कर जा सकते हैं। क्योंकि ज्वाइंट फैमिली में उसका ख्याल रखने के लिए बहुत से लोग होते हैं।

* ज्वाइंट फैमिली में रहने का एक सबसे बड़ा फायदा यह है कि दुख-सुख सांझा करने के आपके साथ कई लोग होते हैं। इतना ही नहीं, अगर आप पर कोई मुसीबत आए तो पूरी घर एक-साथ खड़ा हो जाता है।

* आजकल ज्यादातर कप्लस वर्किंग हैं, जिसके कारण घर पूरा दिन बंद रहता है। इससे घर में चोरी होने का खतरा बढ़ जाता है। मगर ज्वाइंट फैमिली के साथ रहने से आपको घर में चोरी होने का डर भी नहीं रहेगा।

* अगर आप ज्वाइंट फैमिली में रहते हैं तो आपको खाने की कभी भी परेशानी नहीं होगी। क्योंकि आपकी मम्मी आपको अच्छा-अच्छा खाना खिलाएंगी। अगर वह घर पर नहीं हुई तो आपको अपनी चाची और ताई के हाथ का भी खाना खाने को मिलेगा।