सोशल मीडिया के इस जमाने में ऑनलाइन डेटिंग का चलन बहुत बढ़ गया हैं जिसमें लड़का-लड़की दुनिया के किसी भी हिस्से से एक-दूसरे से बात करते हैं और इस बातचीत को रिलेशनशिप की ओर ले जाने की कोशिश करते हैं। हम यह नहीं कहते कि ऑनलाइन डेटिंग गलत हैं, लेकिन यहां आपको थोड़ी सतर्कता बरतने की जरूरत होती हैं। खासतौर से सामने वाली की हर बात पर आंख मूंद कर भरोसा नहीं कर लेना चाहिए। जी हां, कई बार ऐसे मौके आते हैं जब बाद में असलियत सामने आती हैं तो दिल टूटने के मलाल के अलावा और कुछ नहीं बचता हैं। ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे झूठ के बारे में बताने जा रहे हैं जो अक्सर ऑनलाइन डेटिंग के दौरान बोले जाते हैं। धोखे से बचने के लिए आपको इन्हें समझने की जरूरत हैं। आइये जानते हैं इनके बारे में...
उम्र छिपानाऑनलाइन डेटिंग में अक्सर लड़का और लड़की अपनी उम्र छुपाते हैं। कई बार दूसरे लोगों की फोटो डालकर एक-दूसरे को इंप्रेस करने की कोशिश भी करते हैं। ऐसे में फोटो एडिटिंग सॉफ्टवेयर की मदद से वे खुद के लुक्स काफी हद तक अलग दिखाते हैं।
खुद को सबकी पसंद बतानाऐसे लड़कों को भी डेट ना करें जो ऑनलाइन चैट के दौरान सिर्फ और सिर्फ अपनी ही तारीफ करते जाते हो। ऐसा करने वाले लड़कों से जितना हो सकें दूरी बनाकर रखें। इन बातों से इंप्रेस बिल्कुल ना हो। 90 प्रतिशत लड़कियों को टॉल, डार्क और हैंडसम लड़के पसंद होते हैं और ऐसी बातें टीवी पर भी खूब दिखाई जाती हैं। इन्हीं बातों का फायदा ऐसे लड़के अक्सर लड़कियों को इम्प्रेस करने के लिए करते हैं। इसी तरह लड़कियां भी खूबसूरत और समझदार होना का झूठा दिखावा करके लड़कों को धोखा देती हैं।
परिवार के बारे में झूठलड़कियों का झुकाव परिवार के प्रति ज्यादा होता है इसलिए लड़के इसका भरपूर फायदा उठाते हैं। वे ऐसा झूठ बोलते हैं कि लड़की को उसके परिवार से प्यार हो जाएं। ऑनलाइन डेटिंग में लड़के अपनी परेशानी लड़कियों को बताकर उनकी सहानुभूति पाने की कोशिश करते हैं। आगे चलकर इन बातों की मदद से ही वह आपको धोखा दे सकते हैं। इसलिए आंखे बंद करके किसी पर विश्वास ना करें।
इम्प्रेसिव जॉबडेटिंग साइट पर लड़के हमेशा अपनी नौकरी के बारे में बढ़ा-चढ़ा कर बताते हैं। उन्हें जिस तरह की लड़की तलाश होती है, वह उसी तरह काफी सोच-समझकर नौकरी के बारे में लिखते और बताते हैं। अगर आपका ऑनलाइन डेटिंग पार्टनर भी आपको अपनी जॉब के बारे में बढ़ा-चढ़ा कर बताता है तो आपको सावधान होने की जरूरत है।
अकाउंट में कुछ ही फोटो होनाऑनलाइन डेटिंग करते समय इस बात का ख्याल रखें कि अगर आपका पार्टनर आपको अपनी कुछ ही चुनिंदा फोटो दिखाता है। अगर आप भी किसी ऐसे ही इंसान से बात कर रहे हैं तो समझ जाइए कि उसकी नीयत में खोट है।