जब भी किसी की शादी होती है तो एक नए रिश्ते का आगाज होता है। इसमें रिश्ते को बनाए रखने के लिए दोनों तरफ से जोर लगाना पड़ता है नहीं तो इसका धागा कब कमजोर हो जाए और टूटने की कगार में पहुंच जाए पता ही नहीं चलता हैं। हर कोई अपने पार्टनर से अच्छी रिलेशनशिप मेंटेन करने का ख्वाब रखता है। लेकिन उसके लिए जरूरी हैं कि आप अपनी कुछ आदतों में भी बदलाए लेकर आएं क्योंकि आपकी कुछ बुरी आदतें ही रिश्ते में खटास लाने का काम करती हैं। आज हम आपको लोगों की कुछ ऐसी आदतों के बारे में बताएंगे जिनकी वजह से शादीशुदा जिंदगी में बवाल हो जाता है। इनके बारे में जानकर आपको उचित बदलाव लाने की जरूरत हैं। आइये जानते हैं इन आदतों के बारे में...
हर बात में टोका-टाकीहर बात में टोकाटाकी आपके रिलेशनशिप को खराब करने में बहुत तेजी से काम करती है। अकसर देखा गया है कि कपल्स एक दूसरे को ये करो वो न करो की नसीहत देते रहते हैं। यह आदत आपके पार्टनर को बहुत ज्यादा दिन तक हजम नहीं होने वाली है। इसलिए तत्काल इस बुरी आदत को बदल डालें।
किसी परेशानी में बात ना करनाजब भी जिंदगी में कोई परेशानी आती है तो आप आराम से बैठ कर अपने पार्टनर से बात कर सकते हैं। अगर आप ऐसा ना करते हुए सीधा चिल्लाने लगेंगे तो ये आदत किसी को भी पसंद नहीं आएगी। लोग कुछ दिन बाद इस आदत से परेशान होने लगते हैं। इसीलिए परेशानी के वक्त बैठकर बात करें ना कि चिल्लाना शुरू कर दें।
समय पर घर ना पहुंचना हमारी शादी के बाद की लाइफ एक दम बदल जाती है। जिसमें दोस्तों ज्यादा अपनी वाइफ और परिवार में ध्यान देना होता है। लेकिन आपकी बैचलर वाली आदत न बदलने के कारण समय से घर नहीं पहुंचते है। जिसके कारण कई बार आपकी और वाइफ की इस बात को लेकर लड़ाई हो जाती है। इसलिए अपनी वाइफ को एक सही समय बताएं कि आप किस समय कहां और घर कब आएंगे। जिससे आपके बीच समय को लेकर कोई झगड़ा न हो।
अटेंशन ना देना हर रिलेशनशिप में एक दूसरे को अंटेशन देना बेहद जरूरी है। अगर ऐसा नहीं होता है तो रिश्ते में टकराव शुरू हो जाते हैं और अलगाव की स्थिति बनती जाती है। अगर आपकी गर्लफ्रेंड का बेली फैट बढ़ रहा है और वह ड्रेसअप होते वक्त आपसे फैट के बारे में पूछती है तो उसे पोलाइटली हकीकत बताएं। इग्नोर न करें।
फ्लर्ट करना कई बार देखा जाता है कि लड़के अपने पार्टनर को जलाने के लिए और लड़कियों के साथ फ्लर्ट करते हैं। ये बात किसी भी लड़की को पसंद नहीं आती है। कई मामलों में लड़कियां भी ये काम करती हैं। जिस वजह से उनके रिश्ते में खटास आने लगती है। इससे आपके पार्टनर का भरोसा भी कम होने लगता है।
कभी दोष नहीं लेनाजब भी आपकी आपके पार्टनर के साथ बहस होती है तो कभी ब्लेम गेम ना खेलें। हमेशा आगे बढ़कर अपनी गलती माननी चाहिए। इससे लड़ाई भी जल्दी खत्म होती है। कोई भी एकदम सही नहीं होता। इसी तरह, कोई भी हर समय गलत नहीं होता है। लेकिन कभी-कभी हम ऐसा व्यवहार करते हैं जैसे किसी रिश्ते में गलत होने वाली अधिकांश चीजों के लिए हमारा साथी ही जिम्मेदार है।
गलत व्यसनड्रिंक और स्मोकिंग करना एक अलग तरह का एडिक्शन होता है। कई लोग ऐसे भी होते है कि अपनी वाइफ के साथ होते हुए भी उसके साथ नहीं होते है क्योंकि वह मोबाइल या फिर गेम्स में चिपके रहते हैं। जो कि आपके रिश्ते के बिगड़ने का एक कारण बन सकता है।