किसी भी रिलेशनशिप की मजबूती होती हैं दोनों पार्टनर के बीच प्यार और भरोसा होना। अरेंज मैरिज में यह प्यार और भरोसा समय के साथ आता हैं। लेकिन इसके लिए आपको भी एफर्ट दिखाने की जरूरत होती हैं। कहा जाता हैं कि लव मैरिज में दोनों पार्टनर एक-दूसरे को अच्छे से समझते हैं। लेकिन आप प्रयास करें तो अपनी अरेंज मैरिज को लव मैरिज से भी बेहतर बना सकते हैं। आज इस कड़ी में हम आपको कुछ ऐसे टिप्स देने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप एक-दूसरे को पसंद और प्यार करने लग जायेंगे। तो आइये जानते हैं इन टिप्स के बारे में...
अपने रिश्ते को थोड़ा समय देंजैसे भी इंसान आपको मिले हैं अब आपको उनकी कदर और वैल्यू करनी शुरू कर देनी चाहिए। अपने रिश्ते को थोड़ा समय देना चाहिए। समय के साथ साथ आप दोनों ही अच्छी तरह एक दूसरे को जानने लग जायेंगे।
साथ में थोड़ा फन करेंएक दूसरे के साथ समय बिताना शुरू करें। इस समय में कुछ फन एक्टिविटी करें। आपके बॉन्ड को मजबूत होना चाहिए । इसे मजबूत बनाने के लिए आप दोनों को ही प्रयास करने चाहिए । अगर आप इस प्रकार कीमती समय एक दूसरे को जानने पहचानने में लगाते हैं तो आपका बॉन्ड मजबूत होने में कम समय लगेगा।
उनकी आंखों में देखेंअगर आप अपना प्यार उनके लिए और उनका अपने लिए बढ़ाना चाहती हैं तो आपको दिन में कम से कम एक बार तो उनकी आंखों में जरूर देखना चाहिए। यह एकदम से नहीं होगा लेकिन एक दिन जरूर होगा ।इसलिए इस बात पर भी आपको अपने रिश्ते को समय देना बहुत आवश्यक होता है।
उनकी कभी कभी तारीफ करेंकभी कभार जब वह नई शर्ट या कोई नया लुक अपनाते हैं तो आपको वह कैसे लग रहे हैं यह उन्हें जरूर बताना चाहिए। एक रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए कॉम्प्लीमेंट का होना भी बहुत आवश्यक होता है। इसलिए आप दोनों को ही एक दूसरे की तारीफ करते रहना चाहिए।
उनको बदलने की कोशिश न करेंअगर आपने शादी से पहले कुछ और सोचा था,आपको किसी और टाइप का पति मिला है तो उन्हें बदलने की कोशिश न करें। क्योंकि ऐसा करने से आपके बीच में तनाव उत्पन्न हो सकता है। हर चीज को आपके अनुसार होने में थोड़ा समय लगता है। इसलिए आपको रिश्ते को थोड़ा समय देना चाहिए। जैसे जैसे आप एक दूसरे को जानेंगे वैसे ही आप एक दूसरे के अनुसार चलेंगे।
एक दूसरे की रिस्पेक्ट करेंएक दूसरे की रिस्पेक्ट करना और उनकी भावनाओं की कद्र करना भी एक रिश्ते के अंदर बहुत आवश्यक होता है। जैसे जैसे आप दोनों एक दूसरे को अधिक गहनता से जानेंगे तो उनकी रिस्पेक्ट भी आपको पूरे दिल से करनी होगी।
उनमें अपना विश्वास दिखाएंउन्हें यह जरूर महसूस करवाएं कि आप उन पर बहुत अधिक विश्वास करती हैं। आपको इस रिश्ते में और उनके प्यार में भी पूरा भरोसा है। यह फैक्टर भी एक अच्छे और हेल्दी रिश्ते के लिए बहुत आवश्यक होता है।
उन्हें दिखाएं कि आप उनकी चिंता करती हैअगर आप एक दूसरे के लिए प्यार डेवलप करना चाहती हैं तो उनकी केयर करें।जो चीजें उनके दिल को खुश करती हैं उन्हें वह चीज ऑफर करें। यह छोटे छोटे प्रयास आपके रिश्ते को अधिक मजबूत होने में मदद करते हैं।