ये 6 खूबियां जो हर लड़की तलाशती है अपने जीवन साथी में...

लड़कियों को किस तरह के लड़के पसंद आते हैं, यह एक बड़ा सवाल है। कुछ लड़कियां जहां हॉट लोगों की तरफ आकर्षित होती हैं तो वहीं कुछ हंसाने वाले लड़कों को पसंद करती हैं। लेकिन कुछ बातें ऐसी होती हैं जो हर लड़की अपने ड्रीम बॉय में देखना चाहती है। हालांकि इस बात में कोई आश्चर्य नहीं होना चाहिए कि आकर्षक, आत्मविश्वासी और खुलकर बात करने वाले लड़के हर लड़की की पहली पसंद होते हैं, लेकिन इन बातों को छोड़कर भी कुछ ऐसी चीजें हैं जिन्हें अक्सर लड़कियां अपने होने वाले पार्टनर में तलाशती हैं।

अब यह कोई नहीं कह सकता कि उसे कब और किससे प्यार हो जाए, प्यार में अच्छा-बुरा, सही-ग़लत जैसे फ़र्क़ करना भूल जाते हैं। प्यार का खुमार लंबे समय तक चढ़ा रहता है, पर एक समय बाद हमें पार्टनर की अच्छाइयों के साथ-साथ बुराइयां भी दिखने लगती हैं। अगर आप भी इस प्रकार की किसी दुविधा में हैं कि आपका चुनाव सही है या नहीं तो आपको इन 6 मुद्दों पर सोचना चाहिए।

मानसिक परिपक्वता

आपको परफ़ेक्ट पार्टनर मिले या न मिले, पर आपको यह ज़रूर देखना चाहिए कि वह मेंटली मैच्योर हो। उसकी हरक़तें बचकानी न हों, क्योंकि बचकाने पुरुष के साथ भले ही कुछ पल हल्का-फुल्का और मज़ेदार बीत जाए, पर पूरी ज़िंदगी उल्टी-सीधी हरक़तों से नहीं बीत सकती। वह खुले विचारों वाला होना चाहिए। जब आपको इमोशनल सपोर्ट की ज़रूरत हो तो वह आपके साथ रहे।

ईमानदारी

रिश्ते में ईमानदारी कितनी होनी चाहिए, इस बारे में तमाम रिलेशनशिप काउंसिलर्स की अलग-अलग राय होती है। पर रिश्ते को लंबा चलाने के लिए जिन गुणों की सबसे ज़्यादा ज़रूरत होती है, उनमे ईमानदारी सबसे ऊपर है। हो सकता है कि एक ईमानदार पार्टनर की बातें कभी-कभी उतनी मीठी न लगें, पर ऐसे पार्टनर के साथ आपकी ज़िंदगी अच्छी बीतेगी। इसे इस तरह भी समझ सकते हैं कि अगर कोई पुरुष मीठी-मीठी पर झूठी-झूठी बातें बोलता रहे और एक दिन आपको उसकी सच्चाई पता चले तो क्या होगा? कई रिसर्च में भी यह बात सामने आ चुकी है कि जो जोड़े एक-दूसरे के साथ ईमानदार नहीं होते, उनका साथ ज़्यादा दूर तक नहीं चल पाता।

सम्मान

स्नेह की तरह ही सम्मान भी यह गुण है, जो किसी भी रिश्ते को खाद-पानी उपलब्ध कराता है। आपको हमेशा ऐसे व्यक्ति का चुनाव करना चाहिए, जो आपकी इज़्ज़त करता हो, आपके विचारों का सम्मान करता हो। आपके करियर की क़द्र करता हो। आपकी सफलता को देखकर उसके मन में किसी तरह की जलन भावना न आती हो। निजी जीवन हो करियर से जुड़े मसले, आपके फ़ैसलों का सम्मान करता हो और हर क़दम पर आपका हौसला बढ़ाते हुए आपके साथ खड़ा हो।

रिश्ते निभाने की कला

हर लड़की उसी लड़के को अपना लाइफ पार्टनर बनाना चाहती है जिसमें रिश्तों को निभाने की कला हो। जी हां, लड़का भले ही देखने में काफी स्मार्ट है, लेकिन अगर वह वफादार नहीं है तो कोई भी लड़की उसे अपना लाइफ पार्टनर नहीं बनाना चाहेगी। लड़कियां इस बात का खास ख्याल रखती हैं कि वह जिस भी लड़के को चुनें, वह उनके लिए परफेक्ट होने के साथ-साथ लॉयल हो।

संवेदनशीलता

आप किसी ऐसे व्यक्ति के साथ जीवन नहीं बिता सकते, जो आपकी ज़रूरतों और आपकी भावनाओं से कोई मतलब नहीं रखता हो। सोचिए क्या ऐसे पुरुष के साथ आपकी बीत सकती है, जो आपकी ज़िंदगी में क्या चल रहा है से कोई वास्ता नहीं रखता? ज़ाहिर है, आपका जवाब ना ही होगा। तो भले ही आपका पार्टनर देखने में बहुत ज़्यादा ख़ूबसूरत न हो, पर यदि उसका मन संवेदनशील है। वह आपका और आपके आसपास के लोगों की क़दर करता है तो उसे आपकी ज़िंदगी में होना ही चाहिए।

स्नेह

एक समय के बाद रिश्ते में रुपए-पैसे, मान-सम्मान से कहीं ज़्यादा स्नेह और प्यार की ज़रूरत महसूस होने लगती है। आपको यह इच्छा होती है कि कोई आपको प्यार से गले लगाए। आपके माथे पर चुंबन लेकर, दिनभर की थकान भगा दे। आपके पास बैठकर प्यार के दो मीठे बोल बोले। अगर आपके पार्टनर में स्नेहलता का गुण हो तो समझ जाइए कि आपका चुनाव बिल्कुल सही है।