शादी के बाद सभी की जिंदगी में आते है ये 6 बदलाव, जानें और महसूस करें

शादी हर व्यक्ति के जीवन का सबसे बड़ा परिवर्तन होता है और इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है कि आप इसके लिए कितने तैयार हैं। जब आप अपने जीवनसाथी के साथ रहना शुरू करते हैं तो बदलाव आना अनिवार्य है। आप शादी के बाद शुरू हुई चुनौतियों को कैसे लेते हैं और खुद को इन बदलावों में कैसे ढालते हैं यह आपके रिश्ते की दिशा को दिखाता है। अगर आप सोच रहे हैं कि ऐसे कौन से बदलाव है, जो शादी के बाद आना स्वभाविक है तो हम आपको ऐसे 6 बदलावों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपके लिए चुनौतियां बन सकते हैं।

जब आप अपने जीवनसाथी के साथ नए सफर की शुरुआत करते हैं तो आपका पार्टनर आपकी मजबूतियों के साथ-साथ आपकी कमजोरियों को भी पहचानने लगते हैं। शादी के बाद ऐसे कई क्षण आएंगे, जब आप आश्चर्यचकित होंगे। हर हालात में आपको अपने दिल और आत्मा से अपने जीवनसाथी पर विश्वास करने की जरूरत होगी। शुरुआत में यह बहुत आसान नहीं होगा लेकिन समय के साथ चीजें सही होने लगती है।

- किसी भी व्यक्ति के लिए शादी से पहले अपने ससुराल वालों के बारे में कोई धारणा तय कर लेना आम बात है। हालांकि शादी के बाद ही रिश्तों की असलियत सामने आती है कि हमारे सुसराल वाले कैसे हैं। लेकिन यह बहुत जरूरी है कि ये हमारे जीवन पर बहुत ही गंभीर प्रभाव डालता है।

- आपसी सहमति बहुत बढ़िया चीज है। शादी के बाद शुरुआती दिन मौज-मस्ती भरे होते हैं इसमें कोई शक नहीं है। आप ऐसी चीजों का अनुभव करेंगे, जिनके बारे में आपने कभी सोचा भी नहीं होगा। शादी के बाद परिवार व दोस्तों के घर जाना या फिर घर का सामान खरीदने के लिए आप बहुत सा वक्त साथ में बिताएंगे। और एक वक्त ऐसा आएगा कि आपको लगने लगेगा कि कुछ वक्त अकेले में बिताना चाहिए जैसा कि शादी से पहले हुआ करता था। इस तरह के विचार आने पर आप घुटन महसूस करने लगेंगे और विश्वास मानिए यह बहुत मुश्किल भरा होगा।

- सामान्य परिस्थितियों में दो लोगों के बीच जिम्मेदारियों को बांटने में कमी आ जाती है। लेकिन शादी में ऐसा नहीं होता। हर बीतते साल के साथ जिम्मेदारियां बढ़ने लगती हैं। और जिम्मेदारियों से हमारा तात्पर्य केवल लक्ष्यों से नहीं है। जब आप किसी से शादी करते हैं तो आपको अपने पार्टनर की भी जिम्मेदारी उठानी होती है।

- यह कहना बहुत आसान है कि प्यार आपको खुश रखने के लिए काफी है। लेकिन प्यार आपके रहने के लिए छत नहीं देगा और न ही आपकी थाली में खाना। यह सिर्फ पैसा ही कर सकता है। आपको बड़ा घर, गाड़ी खरीदने, बच्चों को पढ़ाने और अपने घर की जरूरतों को पूरा करने के लिए पैसों की जरूरत पड़ेगी है। शादी आपको अपने घर की अच्छे से देखभाल के साथ-साथ जिंदगी में पैसों के महत्व को भी समझाती है।

- यह आपको सुनने में थोड़ा अजीब लग सकता है लेकिन सभी वैवाहिक जोड़े एक-दूसरे से प्यार नहीं करते। अधिकतर अरेंजड मैरिज में जहां थोड़ी बहुत बात करने के बाद अपने पार्टनर से शादी के लिए कहा जाता है वहां विवाह के बाद प्यार ढूंढने की आशा होती है। हालांकि प्यार हो सकता है लेकिन ऐसी भी संभावना होती है कि प्यार न हो। इसके अलावा बहुत से लोगों को शादी के लंबे अरसे बाद एक-दूसरे के प्यार का अहसास होता है लेकिन सभी के साथ ऐसा नहीं है।