इन 5 तरीकों से अपने नेगेटिव लाईफ पार्टनर को बनाए सकारात्मक, रिश्ता बना रहेगा मधुर

शादी का रिश्ता आपसी समझ और एक-दूसरे के विश्वास पर टिका होता हैं। ऐसे में अगर एक पार्टनर नेगेटिव हो अर्थात हमेशा नकारात्मक बातें करता हो तो रिलेशनशिप में कई दिक्कतें सामने आती हैं। ऐसे में दूसरे पार्टनर को चाहिए कि वह सकारात्मक रहते हुए अपनी रिलेशनशिप को संभाले। ऐसे में समझदारी से निर्णय लेते हुए पार्टनर को समझाने की कोशिश की जानी चाहिए। आज इस कड़ी में हम आपको बताने जा रहे हैं कि ऐसी स्थिति में किस तरह आपको अपने पार्टनर को सकारात्मक बनाना चाहिए ताकि रिश्ता मधुर बना रहे। तो आइये जानते हैं इन टिप्स के बारे में...


साथी के व्यवहार को खुद से न जोड़ें

आपके पार्टनर का नेगेटिव बिहेवियर उनके अंदर चल रही उलझनों या संघर्षों के कारण हो सकता है। ये भी कह सकते हैं कि कुछ लोगों को तनाव लेने की आदत पड़ जाती है और वे हर छोटी बात पर चिढ़ने लगते हैं। यह उनकी आदत और उनके व्यवहार में शामिल हो सकता है। इसलिए उनकी आदत को धीरे-धीरे सुधारने का प्रयास करें और वो तभी संभव है जब पॉजिटिव रह पाएंगे। तभी आप उनकी परेशानियों को समझ सकते हैं।

पॉजिटिव माहौल बनाएं

अगर आप खुद सकारात्मक है और एक खुशमिजाज व्यक्ति हैं तो आप अपने आसपास का माहौल भी पॉजिटिव बनाकर रख सकते हैं। अपने साथी को भी इस सकारात्मक रहने के पहलुओं से अवगत कराने की कोशिश करें, जिससे धीरे-धीरे उनका नजरिया भी बदल सके। जब आप हमेशा खुश रहेंगे तो आपका पार्टनर भी अपनी खुशियों को आपसे बांटना चाहेगा। आपको यह समझना होगा कि एक रिश्ते में दोनों लोग एक जैसा बिहेव नहीं कर सकते।

परेशानियों को समझें

कोई भी व्यक्ति जन्म से चिड़चिड़ा या नेगेटिव नहीं होता है और न ही किसी को ऐसा माहौल अच्छा लगता है। आपके लाइफ पार्टनर की जिंदगी में हो सकता है कुछ परेशानियां चल रही हो, जिसे वे खुलकर आपसे न कह पा रहे हों। लेकिन आप अगर उनकी प्रॉब्लम को समझ पा रहे हैं, तो खुद ही उनसे बात करें और उन्हें समझाएं। जिससे उनकी जिंदगी की उलझन को सुलझाने में उन्हें रास्ता दिख सके।

बातों को पूरी सावधानी से सुनें

कई बार कुछ लोग अपनी परेशानियों को खुलकर सामने नहीं रख पाते है, लेकिन हो सकता है कभी उन्होंने इसके बारे में आपसे जिक्र किया हो। ऐसे में आप उनके दिए गए हिंट को समझें और ऐसा तभी हो सकता है जब आप साथी की बातों को गौर से सुनेंगे। वैसे भी पार्टनर की बातों को ध्यान से सुनना एक रिश्ता के लिए बेहद जरूरी होता है, जिसे कपल्स को हमेशा बरकरार रखना चाहिए।

हेल्दी बाउंड्री रखना जरूरी

पार्टनर और अपने बीच एक हेल्दी बाउंड्री का होना जरूरी होता है। हर एक रिश्ते को थोड़ी स्पेस की जरूरत होती है, ऐसे में हमे कुछ वक्त के लिए अपने पार्टनर को अकेला भी छोड़ना चाहिए। ऐसा जरूरी नहीं कि आप उनकी हर एक बार में घुसने की कोशिश करें। हर एक इंसान का अपना मी-टाइम होता है, जिसे बने रहना चाहिए। इससे आपके पार्टनर को बंधा हुआ महसूस नहीं होगा और वह खुद भी सकारात्मक रह पाएगा।