सफल और सुखी जीवन के लिए हमें नितांत निजी बातों को सदैव छिपाकर ही रखना चाहिए और कभी भी उन्हें किसी से शेयर नहीं करना चाहिए और न ही अपने हाव-भाव से किसी के सामने जाहिर होने देनी चाहिए। अक्सर जाने-अनजाने कुछ लोग ऐसी बातें दूसरों को बता देते हैं, जो भविष्य में किसी बड़े संकट और परेशानियों का कारण बन जाती हैं। कुछ राज अगर राज बनकर ही रहे तो अच्छा हैं। पुरुष और स्त्रियों के ये बातें अपने मन में ही रखनी चाहिए, इनका खुलासा आपकी जिंदगी पर नकारात्मक असर भी दाल सकता हैं। जानिए कौन-सी हैं वे बातें जिन्हें हमेशा राज ही रखना चाहिए...
* आज के समय में धन को किसी भी व्यक्ति की शक्ति का पैमाना माना जाता है। अधिकांश परिस्थितियों में धन के आधार पर ही रिश्ते निभाए जाते हैं और मित्रता की जाती है। अगर धन की हानि हो जाए तो इसके बारे में हर किसी को नहीं बताना चाहिए। इससे आदमी की प्रतिष्ठा नष्ट होती है, लोग उसका सम्मान करना बंद कर देते हैं और दूरियां बढ़ा लेते हैं। लोग उसकी मदद करने की बजाय उसकी स्थिति को हास्य का विषय बना देते हैं।
* पति-पत्नी के बीच की बातें अधिकांश परिवारों में वाद-विवाद होते रहते हैं, ये बहुत ही आम बात है, लेकिन आपसी झगड़े घर के बाहर किसी को भी नहीं बताने चाहिए। साथ ही, पति-पत्नी के बीच होने वाली गोपनीय बातें भी गुप्त ही रहना चाहिए। जो लोग इस बात का ध्यान नहीं रखते हैं, समाज में उनकी प्रतिष्ठा कम होती है। परिवार का अहित चाहने वाले लोग हमारे आपसी झगड़े से लाभ उठा सकते हैं।
* अगर जिंदगी में कोई दुख हो तो वह कभी किसी के सामने अभिव्यक्त नहीं करना चाहिए, क्योंकि संसार में सच्चे हितैषी बहुत कम होते हैं। संभव है कि वह व्यक्ति सामने तो आपसे संवेदना दिखाए, पर आपकी पीठ के पीछे आपके दुखों के आधार पर आपका मजाक उड़ाए। इससे पहले से ही दुखी आदमी का दुख और बढ़ भी बढ़ जाता है। इसलिए जहां तक संभव हो अपने दुख से किसी को रूबरू न करवाएं।
* कहा जाता है कि ज्ञानी वहीं होता है जो मान-सम्मान में हमेशा समान रहता हो। ऐसा करना कठिन होता है। चाणक्य के अनुसार जीवन में हुए अपमान के बारे में किसी को नहीं बताना चाहिए। कई व्यक्ति ऐसी बातों को गुप्त रखने की बजाय दूसरों को बता देते हैं। जिससे आपके अपमान में वृद्धि होती है इसलिए ऐसी बातें किसी को नहीं बतानी चाहिए।
* अधिकतर घरो में इसलिए फूट नहीं पड़ती की उन्होंने आपस में झगड़ा किया हो बल्कि हमेशा बाहर वाला ही घर में झगड़ा पैदा करता है। कहने का मतलब यह है की जब हम अपने घर की बातें बाहरी लोगो को बताने लग जाते है तो हमारे घर की छोटी से छोटी बात बाहर वालो को पता लगने लग जाती है। वे हमारे घर के राज को जान जाते है। जिसका फायदा बाहरी लोग उठाते है और षड्यंत्र करके घर में क्लेश पैदा करते है।