आपके पार्टनर के सच्चे प्यार को दर्शाते हैं ये 5 संकेत, जानें और महसूस करें

काफी लोग इस बात को लेकर संदेह की स्थिति में रहते हैं कि उनका पार्टनर उनसे सच्चा प्यार करता है या उसका प्यार महज दिखावा है। कई बार वे सोचते हैं कि जितना ज्यादा वे अपने पार्टनर से प्यार करते हैं, उतना वह करता है या नहीं। आपको किसी से प्यार है या ये सिर्फ आकर्षण है, ये समझ पाना भी काफी मुश्किल होता है। सामने वाला व्यक्ति आपसे प्यार करता है या नहीं, ये पता करना और टेढ़ी खीर साबित होता है। कभी-कभी आप अपनी भावनाओं को लेकर असुरक्षित महसूस कर सकते हैं या आपको उन पर संदेह हो सकता है। इसलिए हमने ऐसी कुछ बातों की जानकारी शेयर करने का फैसला किया है जो आपको बताती हैं कि आपका पार्टनर वास्तव में आपसे प्यार करते हैं।

फिजिकल टच

फिजिकल टच इंसान की अहम जरूरत है। स्पर्श प्यार की भाषा है। इसके बिना लव को एक्सप्रेस नहीं क। । नहीं किया जा सकता। यहां तक कि छोटे बच्चों को भी जब तक आप छू कर नहीं दुलारते हैं, वे सैटिस्फाइड नहीं होते। सच्चे प्यार की अभिव्यक्ति के लिए टच की फीलिंग सबसे जरूरी है। यह सच है कि जब कोई हमारा स्पर्श करता है तो हमें प्यार की अनुभूति होती है। फिजिकल टच का मतलब सिर्फ शारीरिक संबंध बनाना ही नहीं है।आपके पार्टनर के टच से आप अपने आप समझ सकते हैं कि वो आपसे सच्चा प्यार करता है कि नहीं।

आपके सामने असहज होना

जैसे हीं आप उसके सामने आयेंगे, वो कुछ ऐसी उल्टी-सीधी हरकतें करने लगेगी , जो वो सामान्य अवस्था में नहीं करती है। जैसे बार-बार अपनी बालों को ठीक करना या शरमाना।

कोई असुरक्षा या ईर्ष्या की भावना नहीं रखता

आपका पार्टनर आपकी भावनाओं या कार्यों पर शक नहीं करता। इस अर्थ में ईर्ष्या किसी रिश्ते पर विनाशकारी असर डाल सकती है। ईर्ष्या मूल रूप से भरोसे और आत्मविश्वास की कमी से पैदा होती है। जब आपका साथी आप पर भरोसा करते हैं और वहां सच्चा सम्मान हो तो वे आप पर जासूसी करने की जरूरत महसूस नहीं करते, न ही आपके सोशल मीडिया, सेल फोन, जेब या कपड़ों की जांच करते हैं।

मिलने के बहाने ढूढ़ेगा


आपके साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताने की कोशिशकरेगा और जब भी मौका मिलेगा आपके पास आकर बैठेगा।ऐसी हर कोशिश करेगा कि वो आपके साथ अकेले में ज्यादा से ज्यादा समय बिता सके। आपकी ऐसी छोटी-छोटी बातों को भी नोटिस करेगा जिस पर आपने भी गौर नहीं किया होगा।