कोई रिश्ता परफेक्ट नहीं होता। दोस्तों की बात अलग है। निकट के रिश्तों में दूरियां आते देर नहीं लगती। वर्तमान समय में हम देखे तो रिश्ते वैसे नहीं रह गए है। जैसे की पहले हुआ करते थे। इसका कारण बदलते रिश्तों (Relationship Changing) का प्रभाव है। माता-पिता, बहन-भाई, पति-पत्नी इन सभी रिश्तों का गणित समय के अनुसार बदला है।हम सभी की लाइफ में कुछ ऐसे रिश्ते होते हैं, जिनसे हम दिल से दूर नहीं होना चाहते हैं लेकिन कई वजहों से हो जाते हैं। आइये जानते हैं रिश्तो में दूरियां आने के 5 कारण
दूसरे को सम्मान न देनाकुछ महिलाओं और पुरुषों की यह सोच होती है कि यदि कोई हमसे प्यार करता है या हमारा जीवनसाथी है तो उसे हमारी हर बात माननी ही होगी। ऐसे लोग सारे निर्णय स्वयं लेना चाहते हैं और अपने साथी की बात व विचार को सम्मान नहीं देते हैं। इस स्थिति को भले ही कुछ समय के लिए नजरंदाज कर दिया जाए, पर ऐसे रिश्ते ताउम्र नहीं टिक पाते। कुछ समय बात बिखर जाते हैं।
कमियों को स्वीकार न करना दुनिया में हर किसी व्यक्ति में कुछ खामियां होती हैं, तो कुछ अच्छाईयां, जो उनके व्यक्तिव को पूरा करने के साथ दूसरों से अलग बनाने में मदद करती हैं। ऐसे में अगर आप कोई कमी है तो उसमें सुधार लाने की कोशिश करें, जबकि पार्टनर की छोटी-छोटी कमियों को नजरअंदाज करें, लेकिन अगर कमी बड़ी है, तो ऐसे में अपना सपोर्ट देकर सुधार लाने का प्रयास करें।
करियर के लिए बढ़ता झुकाव
आज कल की नई दुनिया के हिसाब से बदलते रिश्तों की महत्वता देखी जा सकती है। 21 वी सदी में लोग तरक्की,नाम, शोहरत और करियर के हिसाब से रिश्तों को देखते है। बदलते समय के साथ और बढ़ती तकनीकी के कारण लोग इतने व्यस्त हो गए है कि, उनके पास काम के लिए तो समय है लेकिन परिवार को देने के लिए समय ही नहीं बचता है। जिसकी वजह से आज कल रिश्तों के बीच में दूरियां बढ़ती जा रही है।
खुलकर विचारों का आदानप्रदान न करना-किसी भी रिश्ते में विचारों का आदान-प्रदान व दूसरे के विचारों को सम्मान देना बेहद जरूरी होता है। जिन रिश्तों में संवाद की कमी होती है, उनमें अक्सर मतभेद, मनभेद में बदल जाते हैं, परिणामस्वरूप रिश्ता धीरे-धीरे टूटने की कगार पर पहुंच जाता है।
किसी अन्य की ओर आकर्षित होनाअगर आपके रिश्ते में अचानक से तनाव और गलतफहमियां बढ़ने लगी हैं, तो इसका एक कारण पार्टनर या आपका किसी तीसरे यानि अन्य के प्रति आकर्षण होना भी हो सकता है। क्योंकि ऐसा जब होता है, तो ऐसे में पार्टनर को प्रॉपर टाइम नहीं दे पाते हैं साथ उसकी बातों को पूरा सुना बिना ही रिएक्ट कर देते हैं, जिससे गलतफहमियां बढ़ने लगती हैं।