सास-बहू में लड़ाई का कारण बनती हैं ये 5 बातें

सास बहू के रिश्ते का नाम लेते ही सबके मन में इनको लेकर एक अजीब सा एहसास आने लग जाता है,आखिर एेसा क्यों? सास और बहू के रिश्ते की डोर ही बहुत नाजुक होती है। बहुत कम घर होते हैं जहां सास और बहू के बीच में अच्छी बनती होती है। कुछ लोगों का मानना है कि महिलाएं रिश्ता जुड़ने से पहले ही अपनी सास या बहू से मन ही मन बैर करने लगती हैं,दोनों ही सिर्फ अपने आप को सही मानती है। जब कि दोनों को ही अपने रिश्ते में सुधार लाने के लिए इन नीचे दिए गए कारणों को जानकर खुद ही सुधार लाने की कोशिश करनी होगी।

घर का काम

सास-बहू में लड़ाई का मुख्य कारण घर का काम-काज होता है। आजकल ज्यादातर लड़कियां बाहर काम करती हैं जिससे वह घर में ज्यादा समय नहीं बिता पाती और रसोई के काम में सास की मदद नहीं कर पाती। शादी के बाद कुछ दिनों तक तो इस बात पर कोई फर्क नहीं पड़ता लेकिन जब ज्यादा समय हो जाए तो सास और बहू के बीच काम को लेकर कहासुनी होने लगती है।

बेटे को लेकर होती है लड़ाई

बहुत बार सास-बहू के बीच लड़ाई का कारण बेटा होता है, जब शादी होने के बाद मां सोचती है कि शादी के बाद बेटा बदल गया और वह सिर्फ अपनी पत्नी व उसके घर के बारे में ही सोचता हैं। इसी के चलते सास सिर्फ अपनी मानसिकता के हिसाब से बहु और बेटे को ताना मारना और खरी-खोटी सुनाती हैं। इसलिए ऐसी स्थिति में बहु को अपने पति को समझाए कि वो पहले अपनी मां को समझे।

अक्सर मायके जाना

सास चाहे अपनी बहु से कितना भी प्यार करती हो, लेकिन उसे बहू का बार-बार मायके जाना बिल्कुल पसंद नहीं होता। भले ही सास अपनी बहू से सीधा ये ना बोलें लेकिन आप नोट करेंगे तो उनकी बातों में खटास जरूर रहती है।

कामकाजी बहू

आजकल अधिकत्तर बहूएं नौकरी करती है जिससे शादी के बाद शुरू-शुरू में तो इसका आपकी जिंदगी पर कोई फर्क नहीं पड़ता। लेकिन अगर आप ऑफिस जाते वक्त किचन में सास की मदद नहीं कर पा रही हैं तो इससे स्थिति खराब होनी शुरू हो जाती है।जब सास बहू से काम में हाथ बटाने की बात करती है तो बहू अपना बिजी शैड्यूल बताती है,जिससे दोनों के बीच में मनमुटाव शुरू हो जाता है।

दूसरों से तुलना

अधिकतर महिलाओं को आदत होती है कि वे अपने घरवालों की तुलना बाहर वालों से करती हैं। घर में बहू जितनी भी अच्छी क्यों न हो सास को आदत होती है कि वे दूसरों की बहू की तुलना अपनी बहू से करती है और दूसरी तरफ कई बहूओं को भी यही आदत होती है। इस वजह से भी घर में कलह बना रहता है।