बच्चों को दिलाएं ये 5 न्यू ईयर रेज्योलेशन, आएंगे सकारात्मक बदलाव

हर बार नया साल आने पर लोग सोचते है कि वह अपनी बुरी आदतों और चीजों को छोड़कर कुछ नया ट्राई करेंगे। न्यू ईयर के लिए छोटे बच्चों में उत्साह बड़ों की तुलना में दो गुना होता है। बच्चो में न्यू ईयर के लिए रेज्योलेशन लेने का भी बहुत क्रेज़ होता है। आज हम आपको बताएंगे नए साल में बच्चों को दिलाने वाले 5 न्यू ईयर रेज्योलेशन जो उन्हें पढ़ाई के साथ आपके बिहेवियर और हेल्दी बनाने में फायदेमंद साबित होगा।

अनुशासित होना

बच्चा छोटा हो या बड़ा सभी का लाइफ में अनुशासन होना बेहद जरुरी होता है। अगर आपका बच्चा बहुत ज्यादा शरारती है और आपकी बात को हमेशा इग्नोर करता है, तो ऐसे में कुछ दिनों तक आप उसकी बातों को इग्नोर करके उसे रोजाना के कामों को मैनेज करना और अनुशासन में रहने के बारे में सिखा सकते हैं या नए साल में उसे अनुशासन में रहने का रेज्योलेशन दिलाएं।

सभी से अच्छा व्यवहार करना

अपने बच्चों को दूसरा रेज्योलेशन ये दिलाये कि वो सभी से अच्छा व्यवहार करेगा। आज के दौर में बड़ों के साथ बच्चों में भी गुस्सा बहुत ज्यादा बढ़ गया है, ऐसे में अगर आप गु्स्से को कम करने के टिप्स को स्वयं पर अपनाते हैं, तो वो भी आपको देखकर उन्हें अपनाने की कोशिश करेगा। जिससे उसका गुस्सा शांत होगा और वो बड़े और छोटे लोगों से अच्छा व्यवहार करना सीख पायेगा।

फोन और वीडियो गेम का सीमित उपयोग करना

छोटे बच्चों में फोन और वीडियो गेम का बढ़ता प्रभाव धीरे-धीरे चिंता का विषय बनता जा रहा है। जिसका असर उनकी पढ़ाई, सेहत और मस्तिष्क पर पड़ रहा है। वो चीजों को भूलने लगते हैं, देर में बोलना शुरु करते हैं। ऐसे में आप बच्चों के साथ मिलकर फोन और फोन और वीडियो गेम का सीमित उपयोग करने का न्यू ईयर रेज्योलेशन लें।

घर के कामों में मां का हाथ बंटाना


बचपन अच्छी आदतों का विकास करने के लिए सबसे बेहतर समय होता है। ऐसे में अगर आप छोटे बच्चों के सामने घर के काम करते हैं, तो वो भी उसे करने की कोशिश करते हैं। ऐसे में आप उसे काम में हाथ बंटाने से रोके नहीं बल्कि हल्का और छोटा काम करने की परमिशन दें। इससे आप दोनों का रिश्ता भी मजबूत होगा। न्यू ईयर के बहाने उसे एक रेज्योलेशन ये भी दिलाएं।

शेयरिंग की आदत प्राइमरी स्तर पर

बच्चों में शेयरिंग की आदत लाने का सबसे अच्छा समय होता है। ऐसे में अगर आपके बच्चे में ये आदत नहीं है, तो आप उसके साथ अपनी चीजों को शेयर करके दूसरों के साथ बांटने वाली हैबिट का विकास कर सकते हैं। आप इसकी शुरुआत न्यू ईयर रेज्योलेशन के रूप में भी कर सकते हैं।