शादी के बाद हर पति-पत्नी के रिश्ते में आते हैं ये 4 बड़े बदलाव

भले ही शादी लव हो या अरेंज, उसके शुरूआती दिनों का प्यार व्यक्ति जीवनभर नहीं भूलता। शादी के बाद के कुछ समय तो पति-पत्नी दोनों ही व्यक्ति अपने पार्टनर के प्यार में इस कदर डूबे होते हैं कि उन्हें शायद ही कोई दूसरा दिखाई देता हो। लेकिन जैसे-जैसे वक्त गुजरता है, जिम्मेदारियां बढ़ने लगती हैं। ऐसे में उनके रिश्ते में भी बदलाव आता है। वे एक-दूसरे के साथ अधिक कंफर्टेबल होने लगते हैं और फिर पहले ही तुलना में चीजों को अलग तरह से करने लग जाते हैं। तो चलिए आज हम आपको ऐसी ही कुछ चीजों के बारे में बता रहे हैं, जिसे पति-पत्नी अपनी शादी के कुछ सालो के बाद करने लगते हैं-

दिखावा कम करते हैं

शादी के शुरूआती दिनों में पति -पत्नी एक-दूसरे को किसी भी तरह से दुखी नहीं करना चाहते और न ही अपना इंप्रेशन पार्टनर के सामने खराब करना चाहते हैं। इसलिए वह उस तरह ही रहते हैं, जैसा उनके पार्टनर को पसंद होता है। लेकिन कुछ सालो के बाद वह एक-दूसरे के साथ अधिक कंफर्टेबल महसूस करते हैं और इसलिए उन्हें सामने वाले को इंप्रेस करने या किसी भी तरह का दिखावा करने की जरूरत नहीं होती।

झिझक खत्म हो जाती है

शादी के शुरूआती दिनों में पति -पत्नी अपने पार्टनर से पैसे मांगने में झिझक महसूस करते है। दोनों ही कोशिश करते हैं कि खर्चा वह अपनी जेब से ही करें। लेकिन कुछ सालो बाद वे एक-दूसरे को अच्छी तरह जानने लग जाते हैं और फिर फाइनेंशियल मामलों में वह बिना किसी झिझक के बात कर लेते हैं। इतना ही नहीं, फिर उन्हें एक-दूसरे से पैसे मांगने में भी अजीब नहीं लगता।

कम्फर्टेबले हो जाते हैं

शादी के शुरूआती दिनों में पति -पत्नी अपने पार्टनर के सामने हमेशा आकर्षक दिखना चाहते हैं। लेकिन कुछ सालों बाद तो शायद ही वह आम दिनों में तैयार हों। दरअसल, शादी के बाद उन्हें अपने पार्टनर को बिना मेकअप के और बिना अच्छी तरह तैयार हुए भी देखने की आदत हो जाती है। साथ ही वह एक-दूसरे के साथ सहज हो जाते हैं और इसलिए उन्हें हर दिन विशेष रूप से तैयार होने की जरूरत महसूस नहीं होती।

सारी बातें शेयर कर लेते हैं

शादी के शुरूआती दिनों में पति -पत्नी अपने पार्टनर से अपने परिवार की कुछ बातें छिपाते हैं, लेकिन धीरे-धीरे जब एक दूसरे को समझने लग जाते हैं, तो कोई भी बात उनसे नहीं छिपाते। चाहे वो उनके परिवार की बुराई ही क्यों ना हो।

आप से तू पर जाते हैं

सुनने में अटपटा लगे, लेकिन शादी के शुरूआती दिनों में पति -पत्नी अपने पार्टनर से आप-आप करके बात करते हैं, लेकिन धीरे-धीरे वो एक दूसरे के दोस्त बन जाते हैं और अपने बीच कोई फॉर्मेलिटी नहीं रखना चाहते। तू बोलने में ज्यादा अपनापन लगता है इसलिए वे एक-दूसरे को तू कहकर सम्भोदित करने लगते है, खासकर पति अपनी पत्नी को।