जोधपुर : ट्रेन में लूटपाट करने वाली गैंग के चार सदस्य गिरफ्तार, 250 वारदात को दिया अंजाम

पुलिस को कारवाई करते हुए बड़ी कामयाबी मिली हैं जिसमें ट्रेन में लूटपाट करने वाली गैंग के चार सदस्य गिरफ्तार किए गए हैं जो कि अभी तक 250 वारदात को अंजाम दे चुके हैं। अपराधी वारदात को अंजाम दें एके लिए साजिश रचते थे जिसके तहत गैंग के सदस्य बाकायदा ट्रेन में आरक्षण करवा कर यात्रा करते और मौका देख अपने सहयात्रियों के सामान पर हाथ साफ कर देते। इनका मुख्य लक्ष्य महिला यात्रियों के पर्स से सामान चोरी करना रहता। रात को यात्रियों के गहरी नींद में सोते ही यह गैंग सक्रिय हो उठती। इनसे सघन पूछताछ की जा रही है। इनसे कई और मामले खुलने की उम्मीद है।

जीआरपी एसपी भंवरसिंह नाथावत ने बताया कि जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने इस गैंग का पर्दाफाश किया है। उन्होंने बताया कि 22 जनवरी को सिकंदराबाद-हिसार एक्सप्रेस में सात यात्रियों का सामान गायब होने के बाद एक टीम का गठन कर सघन जांच शुरू की गई। आखिरकार टीम इस गैंग के सदस्यों को पकड़ने में सफल रही।

यात्रियों की ओर से बताए गए हुलिये के आधार पर चार संदिग्धों को हिरासत में लेकर कड़ाई केस साथ पूछताछ की गई। पूछताछ में कड़ी दर कड़ी पूरा मामला सामने आने पर अधिकारी भी चौंक उठे। उनके हाथ एक बड़ी गैंग लग चुकी थी, जिसकी लंबे अरसे से तलाश थी। इस गैंग में मोहम्मद मुख्तयार, मोहम्मद दिलशाद, आजाद व सचिन पांचाल शामिल है। ये सभी दिल्ली निवासी है।

आजाद इस गैंग का सरगना है। वह दिल्ली से युवकों को अपने साथ यात्रा करवाने के नाम पर लेकर आता और चलती ट्रेन से अपने यह यात्रियों का कीमती सामान चुरा मौका देख किसी स्टेशन पर उतर जाता। आजाद ने स्वीकार किया कि वह अब तक 250 से अधिक बार अलग-अलग ट्रेन में यात्रियों का सामान चोरी कर चुका है।