Teachers Day : एक महान शिक्षक एक महान कलाकार होता है, जानें शिक्षको पर कहे गये 10 अनमोल विचार

हमारे भारत में 'शिक्षक दिवस' को 5 सितम्बर को मनाया जाता हैं। यह दिन शिक्षकों की शिक्षा के प्रति समर्पण की भावना को प्रदर्शित करता हैं। हांलाकि आज के समय में ऐसे शिक्षकों की बहुत कमी हैं। हमारी सबसे बड़ी शिक्षक माँ को माना जाता हैं। आज इस शिक्षक दिवस' के मौके पर हम आपको शिक्षको के बारे में कहे गए अनमोल वचन बताने जा रहे हैं, जो एक सही गुरु को परिभाषित करते हैं। तो आइये जानते हैं इन अनमोल वचनों के बारे में।

* जो लोग बच्चो को शिक्षित करते है वे माता पिता की तुलना में कही अधिक सम्मानित है क्यू माँ बाप तो बच्चे को जन्म देते है जीवन जीने की कला एक शिक्षक ही सिखाता है।

* आपके महान सपनों की शुरुआत शिक्षक के साथ ही शुरू होता है जो आपको यह विश्वास दिलाता है की आप भी वो कर सकते है जो दुनिया का कोई भी कर सकता है।

* हर इन्सान अपने शिक्षा को जरुर याद करता है और साथ अपने शिक्षको को भी जरुर याद करता है भले ही पढ़ाने और शिक्षण का तकनीक बदल जाए लेकिन एक विद्यार्थी का दिल हमेसा अपने शिक्षक के साथ ही जुड़ा रहता है।

* एक महान शिक्षक एक महान कलाकार होता है जो की हम सभी के जीवन के इस रंगमंच का निर्माण करता है हम क्या कर सकते है यह ज्ञान हमे शिक्षक ही देता है।

* हर बच्चे के जीवन में जिस प्रकार माता पिता का होना आवश्यक है ठीक उसी प्रकार एक शिक्षक का होना भी आवश्यक है यह शिक्षक चाहे किसी भी रूप में परिवार के सदस्य, दोस्त भाई या पडोसी के रूप में भी हो सकता है।

* सबक भी एक हमारा शिक्षक है जो की हमे सबसे अधिक मिलता है जो की एक हमारा सच्चा शिक्षक होता है

* एक शिक्षक ही बड़े से बड़े अपराधी को अच्छा नागरिक बना सकता है।

* हम जो कुछ भी आज है वह अपने बदौलत हो सकते है लेकिन इसका मार्ग कही न कही हमे एक शिक्षक के रूप में किसी न किसी से मिला होता है चाहे वह किसी भी रूप में हो सकता है।

* एक शिक्षक का मुख्य कार्य शिक्षा से प्यार करना है और अपने विद्यार्थी को भी शिक्षा से प्यार करना सिखाता है।

* एक शिक्षक ही एक ऐसा व्यक्ति है जो कोई चीज सिर्फ एक बार नही बोलता है।