हर रिलेशनशिप में लड़ाई झगड़ा होना एक आम सी बात है। लेकिन कभी-कभी झगड़ा इतना बढ़ जाता है की रिश्ते में दूरियां आने लगती है. तो इसीलिए रिलेशनशिप को मजबूत बनाने के लिए छोटी छोटी बातों का ध्यान रखे ताकि वो छोटी छोटी बातें आगे जाकर कही बड़ी नहीं बन जाए। तो आइए आज हम आपको कुछ ऐसे जरुरी बातें बताते है जिसका ध्यान रखने पर कभी भी आपको रिलेशनशिप में समस्या नहीं आएगी और आपका जीवन ख़ुशी से निकलेगा।
गलति मानना सीखे
कभी कभी अनजाने में भी कुछ गलतियां हो जाती है जो हम जानकर नहीं करते है. लेकिन आपको जब भी एहसास हो की हमसे गलती हुई है तुरंत माफ़ी मांगे ताकि बात आगे नहीं बड़े. गलती माने से कभी कोई छोटा नहीं होजाता है बल्कि इससे रिश्ते की नीव और मजबूत होती है।
तारीफ करते रहे
हर रिश्ते में एक समय के बाद एक दूसरे की तारीफ करना बंद कर देते है। लेकिन ऐसा नहीं करना चाइए जब भी आपका पार्टनर आपके या आपके घरवालों या दोस्तों के लिए कुछ भी करे तो उनकी तारीफ करनी चाइए ऐसा करने से आपके पार्टनर को ख़ुशी मिलती है और रिश्ते भी मजबूत होते है और उनमे भी प्यार बढ़ता है।
पार्टनर की बात सुने
हमेशा सिर्फ अपनी बात या अपनी फीलिंग्स ही नहीं बताते रहे कभी कभी अपने पार्टनर की भी ध्यान से सुने, जाने उनके मन में क्या चल रहा है ऐसा करने से आपके पार्टनर को भी लगेगा की आप उसकी बातों को और उसे महत्व दे रहे है। ऐसा करने से रिलेशनशिप की डोर मजबूत होती है और आपको उनकी मन में क्या चल रहा है वो भी पता चलता है।
पार्टनर को समय दे
एक अच्छे और मजबूत रिश्ते के लिए जरुरी है की पार्टनर को समय दिया जाए। एक दूसरे के साथ समय बिताने से रिश्ता मजबूत होता है। आप कितना भी बिजी हो काम में लेकिन अपने पार्टनर को कुछ समय दे ऐसा करने से आपके रिश्ते में दूरियां नहीं आएगी.
विश्वास रखे
हर रिश्ता विश्वास पर ही टिका होता है। अगर आपको अपने पार्टनर पर विश्वास है तो चाहए कोई उस रिश्ते को कितना भी तोड़ने की कोशिश करे उस रिश्ते को कोई हिला भी नहीं सकता। रिश्ते में एक दूसरे पे भरोसा होने से रिश्ते की गहराई बह बढ़ती है और बुरी चीज़ो से भी रक्षा करता है।
हर परिस्थिति में साथ दें
अपने पाटर्नर का साथ कभी नहीं छोड़ना चाहिए। आपके जीवन में कैसी भी परिस्थितियां क्यों न आ जाएं, अपने पाटर्नर का साथ न छोड़ें। अपने पाटर्नर की परेशानियों को अपनी परेशानी समझें और साथ मिलकर समस्याओं का समाधान निकालें। विपरित परिस्थितियों में रिश्ते और भी मजबूत होते हैं, बस जरूरत होती है पाटर्नर का साथ देने की।
पैसे से नहीं तोले
आजकल कही रिश्ते की नीव पैसे पर टिकी होती है। लेकिन आपको बता दे की पैसो से व्यापर हो सकता है पर रिश्ते कभी नहीं बन सकते है और अगर बन भी गए तो वो ज्यादा समय तक रहते नहीं है। तो अगर कोई रिश्ता पैसो से तोला जाए तो ध्यान पैसे पर रहता है ना की सुख, दुःख पर और ना ही प्यार पर। इसलिए कभी भी रिश्ता पैसो से नहीं तोले।
मदद करे
रिश्ते में कभी भी एक दूसरे की मदद करना नहीं भूले। पार्टनर की हर चीज़ में मदद करे हो सकता है वो मना करे पर आप अपनी कोशिश नहीं छोड़े। ऐसा करने से आपका पार्टनर चिड़चिड़ा भी नहीं होता क्योंकि उनके सर से भोज कम होजाता है और आपका प्यार भी बढ़ता है।