डिफेंस मिनिस्ट्री ऑफ इंडिया की कंपनी यंत्र इंडिया लिमिटेड ने भर्तियां निकाली है। यहां अप्रेंटिस के 4000 से ज्यादा पदों के लिए रिक्तियां हैं। यह भर्तियां इंडियन ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के लिए की जाएंगी। ट्रेड अप्रेंटिस के 58वें बैच के लिए ऑनलाइन आवेदन पोर्टल 21 अक्टूबर से शुरू हो चुके हैं। एप्लीकेशन विंडो 21 नवंबर तक खुली रहेगी। ऐसे उम्मीदवार जो apprenticeshipindia.gov.in वेबसाइट पर आवेदन कर चुके हैं, उन्हें recruit-gov.com पर जाकर भी एप्लाई करना होगा। कुल 4039 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इसमें नॉन-आईटीआई कैटेगरी की 1463 जबकि आईटीआई के लिए 2576 वेकेंसी हैं। इसके माध्यम से भारत सरकार के फ्लैगशिप कार्यक्रम स्किल इंडिया को प्रमोट किया जाना है।
ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमायंत्र इंडिया लिमिटेड में अप्रेंटिस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ 10वीं पास होना चाहिए। 10वी में मैथ्स और साइंस में 40 फीसदी अंक होना जरूरी है। वहीं, आईटीआई पास उम्मीदवारों के 10वीं और आईटीआई में 50 फीसदी अंक होना जरूरी है। उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु श्रेणीवार 14 साल और 18 साल निर्धारित की गई है, जबकि अधिकतम आयु सीमा 35 साल है।
ये है आवेदन शुल्कजनरल और ओबीसी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क के तौर पर 200 रुपए का भुगतान करना होगा। एससी, एसटी और महिला उम्मीदवारों की 100 रुपए फीस लगेगी।
ऐसे होगा चयन और मिलेगा इतना स्टाइपेंडइन पदों के लिए नॉन-आईटीआई कैटेगरी में चयन 10वीं के आधार पर होगा। वहीं, आईटीआई कैटेगरी में चयन के लिए 10वीं और आईटीआई के एवरेज नंबर देखें जाएंगे। नॉन आईटीआई को 6000 रुपए और आईटीआई पास को 7000 रुपए प्रति माह मिलेंगे।
ऐसे करें आवेदन- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं और जानकारी के साथ आवेदन करें।
- आपके मोबाइल नंबर वेरिफिकेशन के लिए उस पर एक ओटीपी आएगा।
- ई-मेल पर आए ओटीपी से अपनी ईमेल आईडी वेरिफाई करें।
- अब आपको ई-मेल पर लॉगिन आईडी और पासवर्ड मिलेगा।
- इससे आप रजिस्टर्ड हो जाएंगे। अब आवेदन के लिए आगे बढ़ें।
- ऑनलाइन आवेदन के लिए यूजर आईडी और पासवर्ड से साइन इन करें।
- फॉर्म भरें और अपनी फोटो, हस्ताक्षर और जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
- फाइनल सबमिशन डाटा को वेरिफाई करें और तय शुल्क भरें।
- आवेदन फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकाल लें।