रक्षा मंत्रालय के अधीन आने वाली कंपनी यंत्र इंडिया लिमिटेड ने आईटीआई और नॉन आईटीआई श्रेणी के 3883 अप्रेंटिसशिप पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं। पहले आवेदन की लास्ट 21 नवंबर थी। हाल ही इसे बढ़ाकर 30 नवंबर कर दिया गया है। इसका मतलब है कि जो भी उम्मीदवार अभी तक किसी भी कारण से फॉर्म नहीं भर पाए हैं उन्हें एक और मौका मिल गया है। हालांकि ज्यादा दिन नहीं बचे। इसलिए अब कोताही नहीं बरतें और फटाफट आवेदन कर दें। आवेदन सिर्फ ऑनलाइन माध्यम से कर सकेंगे। इसके लिए यंत्र इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट yantra.india.co.in पर जाएं।
ये है शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमाअभ्यर्थी को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 10वीं की परीक्षा पास किया हुआ होना जरूरी है। साथ ही संबंधित ट्रेड में एनसीवीटी या एससीवीटी सर्टिफिकेट प्राप्त किया हुआ होना भी आवश्यक है। नॉन आईटीआई पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार को गणित और विज्ञान में से कम से कम 40 फीसदी अंक प्राप्त करना जरूरी है। 10वीं परीक्षा में भी कम से कम 50 फीसदी आवश्यक है। आवेदन तभी स्वीकार किए जाएंगे जब इस भर्ती में 14 से 18 साल की उम्र तक के युवा आवेदन करेंगे।
ये है आवेदन शुल्कजनरल व ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को 200 रुपए के साथ जीएसटी का भुगतान करना होगा। वहीं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, महिला दिव्यांग व ट्रांसजेंडर वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन फीस के रूप में 100 रुपए व जीएसटी शुल्क जमा करना होगा।
ऐसे होगा चयन और मिलेगा इतना वेतनपरीक्षा नहीं होगी। नॉन आईटीआई कैटेगरी में चयन 10वीं के मार्क्स के आधार पर होगा। वहीं आईटीआई पास कैटेगरी में चयन 10वीं व आईटीआई के औसत मार्क्स से होगा। नॉन आईटीआई के लिए चयन होने पर 6000 और आईटीआई पास के लिए चयन होने पर 7000 रुपए प्रति माह मिलेंगे।
ऐसे करें आवेदन- सबसे पहले कंपनी की आधिकारिक वेबसाइटyantra.india.co.inपर जाएं।
- होम पेज पर न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करने के बाद मांगी गई जानकारी दर्ज कर पंजीकरण कराएं।
- पंजीकरण के बाद अभ्यर्थी लॉगइन टू एप्लाई लिंक पर क्लिक करके मांगी गई डिटेल को भरने के बाद सबमिट कर दें।
- फार्म का प्रिंटआउट निकाल लें ताकि भविष्य में किसी जरूरत पर उसे रेफरेंस के लिए इस्तेमाल किया जा सके।