वेस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड (WCL) की ओर से विभिन्न ट्रेड और विभागों के लिए अपरेंटिस पदों पर बंपर भर्तियां होने जा रही हैं। निर्धारित योग्यता रखने वाले 10वीं पास इच्छुक उम्मीदवार इन रिक्तियों के लिए ऑफिशियल वेबसाइट westerncoal.in पर जाकर एप्लाई कर सकेंगे। एप्लीकेशन प्रोसेस 1 सितंबर से शुरू होगा। आवेदन करने की लास्ट डेट 16 सितंबर है।
जानें किस पोस्ट पर है कितनी वेकेंसीवेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के इस भर्ती अभियान का मकसद कंपनी में अपरेंटिस की कुल 1191 वेकेंसी भरना है। इसके लिए पोस्ट डिटेल इस प्रकार है :-
ग्रेजुएट अपरेंटिस : 101 रिक्तियां
तकनीशियन अपरेंटिस : 215 रिक्तियां
ट्रेड अपरेंटिस : 815 रिक्तियां
सुरक्षा गार्ड : 60 रिक्तियां
ये आयु सीमा की गई है निर्धारितवेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड की इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की आयु सीमा 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आयु की गणना 16 सितंबर 2023 के अनुसार की जाएगी।
होनी चाहिए ये शैक्षणिक योग्यतावेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड में अपरेंटिस पोस्ट पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को पहले प्रशिक्षुता प्रशिक्षण पोर्टल पर रजिस्टर होना चाहिए। उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं, संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट, बीई, बीटेक, माइनिंग इंजीनियरिंग में डिग्री या डिप्लोमा होना जरूरी है।
ऐसे होगा चयनआवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को सबसे पहले शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। इसके बाद उन्हें डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। आईटीआई ट्रेड अपरेंटिस के लिए अभ्यर्थियों की नियुक्तियां 12 महीने के लिए होगी। बाद में प्रदर्शन के आधार पर यह अवधि बढ़ाई जा सकती है। ज्यादा जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ले सकते हैं।
ये है वेतनमानस्नातक अपरेंटिस पोस्ट पर चयनित उम्मीदवारों को 9000 रुपए और तकनीशियन अपरेंटिस पोस्ट पर चयनित उम्मीदवारों को 8000 रुपए महीने स्टाइपेंड दिया जाना प्रस्तावित है।
ऐसे करें एप्लाई- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइटwesterncoal.inपर जाना होगा।
- इसके बाद अपरेंटिस भर्ती लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद यूजर आईडी और पासवर्ड क्रिएट करें।
- अब फॉर्म भरें और सबमिट करें।
- इसके बाद फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें।