WCL : उम्मीदवारों के पास 902 पदों पर भर्ती के लिए जोर लगाने का मौका, जारी है आवेदन प्रक्रिया

वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (WCL) ने ट्रेड अपरेंटिस पदों पर भर्तियों के लिए विज्ञापन जारी किया है। इन पदों के लिए 15 अक्टूबर से आवेदन किए जा रहे हैं। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक अभ्यर्थी कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट westerncoal.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। लास्ट डेट 28 अक्टूबर है। कैंडिडेट इस बात का ध्यान रखें कि एप्लाई केवल ऑनलाइन मोड के जरिए ही किया जाना है। अन्य माध्यमों से किए गए आवेदन मान्य नहीं होंगे।

ये है पोस्ट डिटेल

कंपनी इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 902 पदों को भरेगी। कुल पदों में आईटीआई ट्रेड अपरेंटिस के 841 पद और फ्रेशर्स ट्रेड अपरेंटिस (सिक्योरिटी गार्ड) के 61 पद शामिल हैं।

ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा

ट्रेड अपरेंटिस पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास संबंधित ट्रेड में आईटीआटी की डिग्री होनी चाहिए। वहीं सिक्योरिटी गार्ड पदों के लिए आवेदन करने वाले को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना अनिवार्य है। आवेदन की उम्र 18 वर्ष से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। अधिकतम उम्र की सीमा में ओबीसी श्रेणी के अभ्यर्थियों को 3 साल और एससी व एसटी वर्ग को 5 साल की छूट दी गई है।

ऐसे होगा चयन

संबंधित प्रतिष्ठान प्रत्येक ट्रेड में अलग-अलग उम्मीदवारों का चयन करेगा। प्रतिष्ठान आवेदनों की जांच भी करेगा, दस्तावेजों का सत्यापन करेगा, चिकित्सा परीक्षण आदि भी करेगा। अंतरिम चयन योग्यता परीक्षा में प्राप्त अंकों के प्रतिशत के आधार पर प्रत्येक प्रतिष्ठान द्वारा तैयार की गई मेरिट सूची से किया जाएगा। आईटीआई ट्रेड अप्रेंटिस के लिए अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग 12 महीने की होगी। फ्रेशर्स ट्रेड अप्रेंटिस के लिए अप्रेंटिसशिप प्रशिक्षण अप्रेंटिसशिप नियम में निर्दिष्ट अनुसार होगा।

मिलेगा इतना स्टाइपेंड

एक वर्षीय आईटीआई के लिए उम्मीदवारों को 7700 रुपए प्रति माह, दो वर्षीय आईटीआई के लिए 8050 रुपए प्रति माह और फ्रेशर को 6000 रुपए प्रति माह मिलेंगे।

ऐसे करें आवेदन

- कंपनी की आधिकारिक वेबसाइटwesterncoal.inपर जाएं।
- होम पेज पर दिए गए करिअर टैब पर जाएं।
- यहां ट्रेड अप्रेंटिस पर जाएं।
- अब एप्लाई के लिंक पर क्लिक करें।
- रजिस्ट्रेशन करें और आवेदन फॉर्म भरें।