इस IIT में नॉन टीचिंग के 64 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए शुरू हुए आवेदन, ये है लास्ट डेट

झारखंड प्रदेश के इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलोजी (IIT ISM) धनबाद ने नॉन-टीचिंग के 64 रिक्त पदों को भरने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके साथ ही भर्ती के लिए शनिवार (9 सितंबर) से ही आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। जो उम्मीदवार इस भर्ती में भाग लेना चाहते हैं वे ऑनलाइन माध्यम से आईआईटी धनबाद की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.iitism.ac.in/ पर आवेदन कर सकते हैं।

फॉर्म भरने की लास्ट डेट 8 अक्टूबर निर्धारित की गई है। 64 पदों में सर्वाधिक 31 पद जूनियर असिस्टेंट के है। 13 पद जूनियर टेक्निशियन, 3 जूनियर टेक्निशियन मेडिकल, 6 जूनियर टेक्निशियन सिविल मेंटेनेंस, 7 पद जूनियर टेक्निशियन इलेक्ट्रिकल मेंटेनेंस के लिए हैं। साथ ही 4 पद जूनियर कोचिंग असिस्टेंट (स्विमिंग, बास्केटबॉल, जिम इंस्ट्रक्टर व वेटलिफ्टिंग का 1-1 पद) के शामिल है।

ये है शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा

इस भर्ती में भाग लेने के लिए कैंडिडेट्स के लिए अलग-अलग योग्यता तय की गई है। अभ्यर्थियों ने पदानुसार ग्रेजुएशन/संबंधित क्षेत्र में इंजीनियरिंग में डिप्लोमा/10वीं के साथ 3 वर्षीय डिप्लोमा/बीपीएड आदि किया हो। वे आवेदन से पहले सभी पदों के लिए निर्धारित योग्यता की विस्तृत जानकारी के लिए नोटिफिकेशन जरूर पढ़ लें। आयु सीमा 18 से 30 साल तक रखी गई है।

ऐसे होगा चयन

इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को पहले शैक्षिक योग्यता के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। शॉर्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थियों को रिटन टेस्ट और ट्रेड टेस्ट/ कंप्यूटर प्रोफिसिएंसी टेस्ट के लिए आमंत्रित किया जाएगा। सभी प्रक्रिया में सफल उम्मीदवारों को रिक्त पदों पर नियुक्ति मिलेगी।

यूं करें आवेदन

- इस भर्ती में आवेदन करने के लिए सबसे पहले निर्धारित पोर्टल पर जाएं।
- इसके बाद इस पेज पर पहले रजिस्टर हियर के लिंक पर क्लिक करके पंजीकरण करें।
- अब Login Here में मांगे गए लॉग इन क्रेडेंशियल को दर्ज करके आवदेन प्रक्रिया पूर्ण करें।
- इसके बाद onlinesbi.sbi/sbicollect/icollecthome.html लिंक के माध्यम से आवेदन शुल्क जमा करें।
- अंत में पूर्ण रूप से भरे हुए आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकालकर सुरक्षित रख लें।