उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने स्टेनोग्राफर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। नोटिफिकेशन के मुताबिक इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 26 दिसंबर से शुरू की जाएगी जो 25 जनवरी तक जारी रहेगी। निर्धारित योग्यता वाले इच्छुक उम्मीदवार UPSSSC की ऑफिशियल वेबसाइटupsssc.gov.inपर एप्लीकेशन फॉर्म भर सकेंगे।
ये है पोस्ट डिटेलइस भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 661 रिक्तियों को भरना है। इसमें सामान्य के लिए 321, ईडब्ल्यूएस के लिए 46, ओबीसी के लिए 125, एससी के लिए 155 और एसटी के लिए 14 पद शामिल हैं।
ये है शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमाउम्मीदवारों के पास UPSSSC PET 2023 का वैलिड स्कोर कार्ड होना अनिवार्य है। इसके अलावा अभ्यर्थी ने मान्यता प्राप्त बोर्ड/संस्थान से 10+2 (इंटरमीडिएट) उत्तीर्ण किया हो। अभ्यथी की 25 वर्ड प्रति मिनट (हिंदी) टाइपिंग स्पीड और स्टेनो 80 शब्द प्रति मिनट की स्पीड होनी चाहिए। अभ्यर्थी के पास CCC सर्टिफिकेट या इसके समकक्ष योग्यता होनी चाहिए। उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 40 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी उम्र में नियमानुसार छूट दी जाएगी।
ऐसे होगा चयनउम्मीदवारों को लिखित परीक्षा से गुजरना होगा। इसकी डेट बाद में घोषित की जाएगी। परीक्षा में 100 वस्तुनिष्ठ और 100 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। उम्मीदवारों को 2 घंटे का समय मिलेगा। प्रत्येक प्रश्न के लिए 1 अंक निर्धारित है। परीक्षा में माइनस मार्किंग का प्रावधान भी है। ऐसे में प्रत्येक गलत उत्तर होने पर 1/4 अंक की कटौती की जाएगी।
ये है सिलेबसइस परीक्षा में हिंदी परिज्ञान और लेखन योग्यता विषय से 30, सामान्य बुद्धि परीक्षण से 15, सामान्य जानकारी से 20, कंप्यूटर एवं सूचना प्रौद्योगिकी की अवधारणाओं एवं इस क्षेत्र में समसामयिक प्रौद्योगिकी विकास एवं नवाचार का ज्ञान विषय से 15 और उत्तर प्रदेश राज्य से संबंधित सामान्य जानकारी विषय से 20 प्रश्न पूछे जाएंगे।
ऐसे करें आवेदन- सबसे पहले यूपीएसएसएससी की आधिकारिक वेबसाइटupsssc.gov.inपर जाएं।
- सभी आवश्यक दस्तावेज निर्धारित प्रारूप और आकार में अपलोड करें।
- अपनी श्रेणी के अनुसार लागू आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- आवेदन पत्र जमा करें और भविष्य के संदर्भ के लिए इसकी एक कॉपी रख लें।