UPSSSC : 600 पदों के लिए शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया, भर्ती से जुड़ी ये बाते हैं महत्वपूर्ण

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की ओर से स्टेनोग्राफर के 600 से ज्यादा खाली पदों को भरा जाना है। इस भर्ती के लिए आज गुरुवार (26 दिसंबर) से आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। कैंडिडेट्स 25 जनवरी तक फॉर्म भर सकते हैं। एप्लिकेशन करेक्शन विंडो 1 फरवरी तक खुली रहेगी।

ये है पोस्ट डिटेल

इस वेकेंसी के जरिए स्टेनोग्राफर के कुल 661 पदों पर योग्य उम्मीदवारों की नियुक्तियां की जाएंगी।
जनरल : 321 पद
ईडब्ल्यूएस : 46 पद
ओबीसी : 125 पद
एससी : 155 पद
एसटी : 14 पद

ये है शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा

वही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, जो UPSSSC प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET) 2023 में शामिल हुए हों और आयोग द्वारा जारी वैलिड स्कोर कार्ड रखते हों। आवेदकों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट परीक्षा पास होना चाहिए। हिंदी स्टेनोग्राफी में 80 शब्द प्रति मिनट और हिंदी टाइपिंग में 25 शब्द प्रति मिनट की मिनिमम स्पीड के साथ मान्यता प्राप्त कंप्यूटर कोर्स पास होना जरूरी है। आयु सीमा पर नजर डालें तो यह न्यूनतम 18 और अधिकतम 40 साल है। सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग को छूट मिलेगी।

ये है आवेदन शुल्क

सभी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए ऑनलाइन आवेदन शुल्क 25 रुपए है। मेंस के लिए अलग से शुल्क का भुगतान करना होगा।

ऐसे होगा चयन

सबसे पहले अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा में शामिल होना होगा। इसे पास करने वाले उम्मीदवारों का स्टेनोग्राफी और टाइपिंग टेस्ट होगा। कैटेगरी-वाइज 15 गुना उम्मीदवारों को रिक्तियों के अनुसार शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।

ऐसे करें आवेदन

- सबसे पहले UPSSSC की आधिकारिक वेबसाइटupsssc.gov.inपर जाएं।
- होम पेज पर “स्टेनोग्राफर भर्ती 2024” लिंक पर क्लिक करें।
- रजिस्ट्रेशन करें और आवेदन फॉर्म भरें।
- आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- फॉर्म जमा करें और प्रिंटआउट लेकर सुरक्षित रखें।