UPSSSC : 283 पदों पर होने जा रही है भर्ती, उम्मीदवार इस दिन से कर पाएंगे आवेदन

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की ओर से राज्य में नक्शानवीस और मानचित्रक के पदों पर भर्ती होने जा रही है। इसके लिए आयोग ने एक अधिसूचना जारी कर दी है। आयोग की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक इच्छुक उम्मीदवार 18 दिसंबर से इन रिक्तियों के लिए आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

फॉर्म भरने की लास्ट डेट 8 जनवरी 2024 तक है। यूपीएसएसएससी लखनऊ के विज्ञापन संख्या 11-परीक्षा 2023 नक्शानवीस और मानचित्रक मुख्य परीक्षा के अंतर्गत सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग उत्तर प्रदेश के नियंत्रणाधीन नक्शानवीस के 172 पद (सामान्य चयन), 78 पद (विशेष चयन) तथा कृषि विभाग उत्तर प्रदेश के नियंत्रणाधीन मानचित्रक के 33 पद (सामान्य चयन) यानी कुल मिलाकर 283 पदों पर भर्तियां की जानी हैं।

ये है आवेदन शुल्क

यूपीएसएसएससी की तरफ से नक्शानवीस और मानचित्रक के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस,एससी/एसटी,पीएच (दिव्यांग) सभी उम्मीदवारों को 25 रुपए के आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। परीक्षा शुल्क का भुगतान भारतीय स्टेट बैंक, एसबीआई, आई कलेक्ट शुल्क मोड के माध्यम से करें या ई चालान के माध्यम से भी भुगतान कर सकते हैं।

ये है आयु सीमा

मानचित्रक पद के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए। नक्शानवीस पद के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए। अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित की गई है। यूपीएसएसएससी नक्शानवीस और मानचित्रक भर्ती विज्ञापन संख्या 11/2023 नियमों के अनुसार आयु में अतिरिक्त छूट दी जाएगी।

ये है शैक्षिक योग्यता

नक्शानवीस के लिए उम्मीदवार के पास वास्तु सहायक का तीन साल का डिप्लोमा या सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा हो या नक्शानवीस का सर्टिफिकेट हो। मानचित्रकार के लिए मानचित्रकारिता में सर्टिफिकेट या आर्किटेक्ट में तीन साल का डिप्लोमा या सिविल इंजीनियरिंग में तीन साल का डिप्लोमा जरूरी है।

ऐसे होगा चयन

इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UP PET 2022) के स्कोर कार्ड के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। इसका मतलब है कि जो उम्मीदवार यूपी पीईटी 2022 में शामिल हुए थे, वे इसके लिए एप्लाई कर सकते हैं। नॉर्मलाइज्ड स्कोर में शून्य या उससे कम वाले को मेन एग्जाम के लिए शॉर्टलिस्ट नहीं किया जाएगा।

ऐसे करें आवेदन

- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएं।
- फिर होमपेज पर 'लाइव एडवरटाइजमेंट' पर क्लिक करें।
- इसके बाद, नक्शनवीस/मानचित्रक पद के लिए आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
- अब रजिस्टर करें और आवेदन प्रक्रिया को आगे बढ़ाएं।
- फिर फॉर्म भरें, शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें।
- अंत में फॉर्म डाउनलोड करें और भविष्य की जरूरत के लिए प्रिंटआउट निकाल लें।