UPSSSC : इन 1002 पदों के लिए आमंत्रित किए गए हैं आवेदन, जानें कब से कब तक भरे जाएंगे फॉर्म

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन समिति (UPSSSC) ने फार्मास्युटिकल आयुर्वेदिक मुख्य परीक्षा 2023 के लिए योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। योग्य उम्मीदवार 12 फरवरी से 3 मार्च तक आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर यूपीएसएसएससी फार्मास्युटिकल आयुर्वेदिक मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। फॉर्म में बदलाव करने की लास्ट डेट 11 मार्च है।

ये है पोस्ट डिटेल

भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 1002 रिक्तियों (UPSSSC 2024 recruitment for 1002 posts) को भरना है। कुल पदों में अनारक्षित वर्ग के लिए 448, अनुसूचित जाति 291, अनुसूचित जनजाति 37, अन्य पिछड़ा वर्ग 126 और ईडब्ल्यूएस के लिए 100 पद आरक्षित हैं।

ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा

फार्मासिस्ट आयुर्वेदिक पद पर भर्ती के लिए यूपी से विज्ञान (जीव विज्ञान या गणित) के साथ इंटरमीडिएट परीक्षा या अन्य मान्यता प्राप्त बोर्डों से इसके समकक्ष पास होने वाले पात्र होंगे। इसके साथ ही आयुर्वेदिक तथा यूनानी तिब्बी चिकित्सा पद्धति बोर्ड से पंजीकृत किसी मान्यता प्राप्त संस्था से भेषजिक में डिप्लोमा होना चाहिए। आवेदन के लिए 18 से 40 वर्ष की आयु वाले पात्र होंगे। राज्य सरकार के नियमों के मुताबिक अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी। आरक्षण का लाभ केवल यूपी के निवासियों को ही मिलेगा।

ये है आवेदन शुल्क

आवेदन के लिए आवेदकों को 25 रुपए का शुल्क देना होगा।

मिलेगा इतना वेतन

सिलेबस और परीक्षा योजना बाद में अलग से जारी की जाएगी। चयनितों को लेवल-5 का वेतनमान ( न्यूनतम 29200 रुपए प्रति माह वेतनमान अधिकतम 92300 रुपए प्रति माह) मिलेगा। इसके साथ में कई प्रकार के भत्ते भी मिलेंगे।

ऐसे होगा चयन

चयन प्रक्रिया में 3 चरण लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा और दस्तावेज सत्यापन शामिल हैं। इनमें परफोरमेंस के आधार पर ही उम्मीदवारों का चयन होगा।

ऐसे करें आवेदन

- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइटupsssc.gov.inपर जाएं।
- मेन पेज पर 'लाइव विज्ञापन' सेक्शन पर क्लिक करें।
- फार्मास्युटिकल आयुर्वेदिक के पद के लिए आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
- पंजीकरण करें और आवेदन प्रक्रिया को पूरा करें।
- फॉर्म भरें, शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म को सबमिट कर दें।
- अब भविष्य की जरूरत के लिए आवेदन फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट लें।